Captain Miller Teaser: धनुष की 'कैप्टन मिलर' के टीजर ने उड़ाया गर्दा, दमदार एंट्री देख क्रेजी हुए फैंस
Dhanush New Movie: इस फिल्म में धनुष का एक अनोखा अवतार देखने को मिलेगा. भरपूर एक्शन के साथ उनको कई तरह के लुक्स में दर्शाया जाएगा.
![Captain Miller Teaser: धनुष की 'कैप्टन मिलर' के टीजर ने उड़ाया गर्दा, दमदार एंट्री देख क्रेजी हुए फैंस dhanush captain miller movie teaser out full action drama fans go crazy watch video Captain Miller Teaser: धनुष की 'कैप्टन मिलर' के टीजर ने उड़ाया गर्दा, दमदार एंट्री देख क्रेजी हुए फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/9697efe0902af11dbda73ba84931fe9e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Captain Miller Teaser Out: साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. उनकी पैन इंडिया फिल्म 'कैप्टन मिलर' (Captain Miller) का टीजर आउट हो गया है. धनुष ने फिल्म का अनाउंसमेंट दमदार टीजर वीडियो शेयर करके किया है. टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर फैंस पागल हो गए हैं. टीजर वीडियो की बात करें तो फिल्म में धनुष धांसू बाइकर लुक में नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने इसे दमदार कैप्शन भी दिया है.
डायरेक्टर अरुण मथेस्वरन की फिल्म 'कैप्टन मिलर' एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है. इसकी कहानी 1930-40 की मद्रास प्रेजिडेंसी पर आधारित है. ये 'इन्टेंस और डार्क' फिल्म है जो लोगों को काफी पसंद आएगी. फिलम में धनुष के कैरेक्टर के 15 साल की लंबी जिंदगी के उतार-चढ़ाव दिखाए जाने हैं. वहीं उनको कई तरह के लुक्स में भी दर्शाया जाएगा. फिल्म में दर्शकों को भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
इन दिनों हिंदी सिनेमा फैंस पर साउथ फिल्मों का ही जादू चल रहा है. यश की 'KGF', जूनियर एनटीआर की 'RRR' और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' को फैंस का भरपूर प्यार मिला है. दूसरी तरफ धनुष काफी लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्मों 'करनन' और 'असुरन' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. धनुष यूं भी अलग-अलग और नये कॉन्सेप्ट पर फिल्म करना पसंद करते हैं. सामाजिक मुद्दों से लेकर फुल टू मसाला फिल्मों तक में वो हाथ आजमाते हैं. इस फिल्म में हमें धनुष का एक अनोखा अवतार देखने को मिलेगा.
अरुण ने कहा कि यह एक पैन इंडिया फिल्म है जो टोटल मसाला एंटरटेनर होगी. इसका शूट देशभर में रियल लोकेशन पर किया जाएगा. फिल्म शूट तमिल में होगी, लेकिन इसकी थीम यूनिवर्सल है इसलिए डबिंग के साथ इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा, 'कैप्टन मिलर' की अपील बहुत ग्लोबल होगी. इसके विदेशों में भी रिलीज करने के चांसेज हैं. फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि फिल्म के 2023 में रिलीज होने की खबरें हैं. अब देखना ये है कि धनुष की ये फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है.
ये भी पढ़ें-
Watch: ‘भूल भुलैया 2’ के 200 करोड़ की कमाई के बाद क्या बदल गए कार्तिक आर्यन? कृति सेनन ने बताया सच
जुग जुग जियो के लिए राहत भरा रहा दूसरा शनिवार, दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)