Dhanus House: बेहद आलीशान है धनुष का नया घर, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
Dhanush Dream House: धनुष ने हाल ही में अपने माता-पिता को आलीशान घर तोहफे में दिया है. सोशल मीडिया पर धनुष के नए घर की फोटो वायरल हो रही हैं. इस घर की कीमत भी आपके होश उड़ा देगी.
![Dhanus House: बेहद आलीशान है धनुष का नया घर, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश Dhanush New Dream House Housewarming Ceremony Inside Photos Check Price Dhanus House: बेहद आलीशान है धनुष का नया घर, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/d53b9f13615042ce26adfafed70ef8521676880250861431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhanush Dream House: साउथ के पॉपुलर एक्टर धनुष (Dhanush) इन दिनों अपनी फिल्म 'वाथी' को लेकर सुर्खियों में हैं. 17 फरवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसी बीच धनुष ने चेन्नई में एक आलीशान घर (Dhanush New House) खरीदा है, जिसकी वजह से वो चर्चा में है. चेन्नई के पोएस गार्डन में एक्टर ने ये घर खरीदा है जिसे उन्होंने अपने माता-पिता को तोहफे में दिया है. इस घर में एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ शिफ्ट भी हो गए हैं.
धनुष ने आलीशान घर की तस्वीरें
निर्देशक सुब्रमण्यम शिवा ने धनुष के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने धनुष और उनके माता-पिता के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज शेयर करने के साथ सुब्रमण्यम शिवा ने कहा, 'मेरे छोटे भाई धनुष का नया घर मुझे मंदिर जैसा अहसास दे रहा है. अपने जीवनकाल में उन्होंने अपने माता-पिता को स्वर्ग जैसा घर प्रदान किया है. और भी सफलता और उपलब्धियां आपको मिले. आप दीर्घायु हों और माता-पिता के सम्मान में युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने रहें.'
धनुष के घर की कीमत
सोशल मीडिया पर धनुष के आलीशान घर की फोटो जमकर वायरल हो रही हैं. लेटेस्ट फोटो में धनुष अपने माता-पिता के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. धनुष का लुक भी इस फोटो में काफी अलग लग रहा है. बढ़ी दाढ़ी, लंबे बाल के साथ वो ब्लू कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं. फैंस भी धनुष को उनके नए घर की शुभकामनाएं दे रहे हैं. खबरों की माने तो इस आलीशान घर की कीमत 150 करोड़ है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो धनुष (Dhanush) आखिरी बार फिल्म सर में नजर आए थे. 'वाथी' उनकी अपकमिंग फिल्म है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा अरुण मथेश्वरन के साथ अपनी अगली फिल्म 'कैप्टन मिलर' की वो शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में धनुष, प्रियंका अरुल मोहन और शिव राजकुमार मुख्य भूमिका में हैं. वहीं वो जल्द ही अपने अगले निर्देशन के लिए काम शुरू करेंगे, जिसे फिलहाल 'डी 50' कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
द फैमिली मैन और फर्जी के बाद राज और डीके के पिटारे में और क्या? यहां देखें प्रोजेक्ट्स की पूरी लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)