Karan Johar अब रिलीज से पहले नहीं दिखाएंगे रिव्यूवर्स को फिल्म, जानें क्यों लिया Dharma Productions ने इतना बड़ा फैसला
Dharma Production Decision: धर्मा प्रोडक्शन एक बड़ी कंपनी है जिसके तहत हर साल बड़े बजट की फिल्में बनती हैं. ये कंपनी कई फिल्मों की प्री-रिलीज स्क्रीनिंग कराती है जिसको लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है.
Dharma Production Decision: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन में हर साल कई बड़ी फिल्मों का निर्माण होता है. इस कंपनी में अब साउथ की फिल्मों में भी पैसा लगाया जाता है और ये कंपनी कई फिल्मों की प्री-रिलीज स्क्रीनिंग भी कराती है. लेकिन अब इस कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके बारे में हर फैंस को जानना चाहिए.
धर्मा प्रोडक्शन करण जौहर संचालित करते हैं और इसके सभी बड़े फैसले वही लेते हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी फिल्मों की प्री-रिलीज क्यों रुकवाई है तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
धर्मा प्रोडक्शन ने क्यों बंद की प्री-रिलीज की स्क्रीनिंग?
फिल्ममेकर करण जौहर ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है जिसमें धर्मा प्रोडक्शन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया. इस प्रेस रिलीज में लिखा है कि अब से धर्मा प्रोडक्शन की जो भी फिल्में आएंगी उनकी प्री-रिलीज स्क्रीनिंग नहीं कराई जाएगी. असल में रिलीज से कुछ दिन पहले मेकर्स एक प्रेस शो भी रखते हैं. प्रेस के लोग फिल्मों को देखते हैं और उसपर रिव्यू करते हैं लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा.
View this post on Instagram
धर्मा प्रोडक्शन फिल्मों के प्रेस शो रखते थे वो सालों से हो रहा था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मों का प्री-रिलीज अब नहीं रखा जाएगा जिस दिन फिल्म की रिलीज होगी उसी दिन फर्स्ट हाफ प्रेस वालों को दिखाया जाएगा. बता दें, धर्मा भारत की बड़ी प्रोडक्शन कंपनी में से एक है, जिसने कई बड़ी फिल्मों को भी बनाया है. साउथ की फिल्म देवरा से भी ये कंपनी जुड़ी हुई है और इसी कंपनी में फिल्म जिगरा भी बनी है जो 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.
धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्में
करण जौहर की कंपनी ने कई फिल्मों का निर्माण किया है. अगर सिर्फ करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्मों की बात करें तो उसमें 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा ना कहना', 'माई नेम इज खान', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 से लेकर Singham Again तक, बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रही हैं जबरदस्त फिल्में, तारीख कर लें नोट