VIDEO: PPDKP की रिलीज़ से पहले पोते करण देओल के लिए धर्मेंद्र ने शेयर किया ये खास संदेश, कुछ नसीहतों के साथ प्यार भी भेजा
फिल्म 'पल पल दिल के पास' का निर्देशन खुद सनी देओल ने ही किया है. इसका स्क्रीनप्ले शशांक खैतान ने लिखा है और फिल्म को धर्मेंद्र प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये 20 सितंबर को रिलीज़ होगी.
![VIDEO: PPDKP की रिलीज़ से पहले पोते करण देओल के लिए धर्मेंद्र ने शेयर किया ये खास संदेश, कुछ नसीहतों के साथ प्यार भी भेजा Dharmedra shares special message for Grandson Karan deol and PPDKP Actress Sahher Bambba VIDEO: PPDKP की रिलीज़ से पहले पोते करण देओल के लिए धर्मेंद्र ने शेयर किया ये खास संदेश, कुछ नसीहतों के साथ प्यार भी भेजा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/22190536/dharmendra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी पहली फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस फिल्म का टीज़र और पहला गाना रिलीज़ हो चुका है और काफी पसंद भी किया जा रहा है. करण को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब इस बीच दिग्गज अभिनेता और करण के दादा धर्मेंद्र ने अपने पोते को पहली फिल्म के लिए प्यार और शुभकामनाएं दी हैं.
धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए करण और फिल्म की अभिनेत्री सहर बांबा को शुभकामनाएं दी. उन्होंने वीडियो संदेश में कुछ शायरी के ज़रिए दोनों कलाकारों को कुछ नसीहतें भी पेश की हैं. उन्होंने कहा, नसीहतें कुछ जो मेरे बड़ों ने मुझे दी थी आज आप सबको दे देना चाहता हूं.
धर्मेंद्र ने वीडियो संदेश के साथ लिखा, "करण और सहर को, पल पल दिल के पास की कामयाबी के लिए दुआएं भेजी हैं आपने. नेक दिल हैं आप. आप सब को धरम (दादा) का जी जान से प्यार. कुछ आप के लिए बड़े प्यार से शायद अच्छा लगे आपको."
आपको बता दें कि सनी देओल अपने बेटे करण देओल को लॉन्च करने की ज़िम्मेदारी खुद ही उठा रहे हैं. इस फिल्म से करण के साथ सहर बांबा भी सिनेमा की दुनिया में कदम रख रही हैं. फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल ने ही किया है. इसका स्क्रीनप्ले शशांक खैतान ने लिखा है और फिल्म को धर्मेंद्र प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये 20 सितंबर को रिलीज़ होगी.
यहां देखें फिल्म का पहला गाना और टीज़र...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)