Dharmendra 5 Superhit Movies released in 1987: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र अपने समय में एक से बढ़कर एक फिल्म दे चुके हैं. अगर सिर्फ साल 1987 की बात करें तो इस एक साल में उनकी कई फिल्में आईं और बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रहीं. धर्मेंद्र एक एक्शन हीरो रहे हैं और आज भी उनका हाथ हथौड़े जैसा ही है. उस एक साल में उनकी फिल्मों ने अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे दिग्गजों को भी टिकने नहीं दिया.
धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से डेब्यू किये थे. इसके बाद उन्होंने लगभग 6 दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया. आज उनकी उम्र 88 के आस-पास है और अभी भी वो फिल्मों में नजर आते हैं. साल 1987 में उनकी कुछ फिल्में आईं जो सुपरहिट रहीं.
1987 में आईं धर्मेंद की कई हिट फिल्में
धर्मेंद्र ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीता है. उन्होंने ढेरों फिल्में की हैं लेकिन यहां बात सिर्फ साल 1987 की हो रही है जिस साल धर्मेंद्र की कई फिल्में रिलीज हुई थीं. उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया था चलिए बताते हैं.
'हुकूमत': 27 मार्च 1987 को फिल्म हुकूमत रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म हुकूमत का बजट 5.45 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 11 करोड़ का कलेक्शन किया था.
'आग ही आग': 3 अप्रैल 1987 को फिल्म आग ही आग रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन शिबू मित्रा ने किया था. फिल्म में धर्मेंद्र, चंकी पांडे, डैनी, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कलाकार नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म आग ही आग का बजट 1.75 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई की थी.
'इंसानियत के दुश्मन': 2 जनवरी 1987 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार कोहली ने किया था. धर्मेंद्र, राज बब्बर, अनीता राज, शत्रुघ्न सिन्हा, डिंपल कपाड़िया और कादर खान जैसे कलाकार नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म इंसानियत के दुश्मन का बजट 4.50 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 10 करोड़ का कलेक्शन किया था.
'वतन के रखवाले': 14 अगस्त 1987 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन टी रामा राव ने किया था. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, धर्मेंद्र, कादर खान, श्रीदेवी, सुनील दत्त और प्रेम चोपड़ा जैसे कलाकार नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म वतन के रखवाले का बजट 2 करोड़ रुपये था जबकि इसका कलेक्शन 6 करोड़ के आस-पास बताया गया.
'इंसाफ की पुकार': 8 दिसंबर 1987 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन टी रामा राव ने किा था. इस फिल्म में जितेंद्र, धर्मेंद्र, अनीता राज, अनुपम खेर और कादर खान जैसे कलाकार नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 1.50 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 6.85 करो़ का कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ें: 23 साल बाद भी Dil Chahta Hai का जादू बरकरार, दोस्तों पर बनी इस शानदार फिल्म से जुड़े ये किस्से जानते हैं आप?