Dharmendra के 87वें बर्थडे पर हेमा मालिनी ने खास अंदाज में किया विश, पति के लिए मांगी ये दुआ
Hema Malini Wished Dharmendra: धर्मेंद्र आज 87 साल के हो गए हैं. उनके बर्थडे पर पत्नी हेमा मालिनी ने ट्वीटर पर अपनी और धर्मेंद्र की तस्वीरें पोस्ट की साथ ही दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा.
![Dharmendra के 87वें बर्थडे पर हेमा मालिनी ने खास अंदाज में किया विश, पति के लिए मांगी ये दुआ Dharmendra 87th birthday Hema Malini shared pictures and wrote a heart touching post for husband Dharmendra के 87वें बर्थडे पर हेमा मालिनी ने खास अंदाज में किया विश, पति के लिए मांगी ये दुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/6dc9c689f1aaae7ff5607621e03e5cac1670486402855209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hema Malini Wished Dharmendra 87th Birthday: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र आज अपना 87वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके बर्थडे पर बी-टाउन इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स और उनके सोशल मीडिया पर उन्हें विश कर रहे हैं. लेजेंड एक्टर ने इंडियन सिनेमा को कई हिट और क्लासिक फिल्में दी हैं. वेटरेन एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी ने भी पति धर्मेंद्र के 87वें जन्मदिन पर उन्हें खास अंदाज में विश किया.
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए लिखी प्यारी पोस्ट
दरअसल, हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर प्यारी सी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपने और धर्मेंद्र की दिल को छू लेने वाली तस्वीरों के साथ बहुत ही टचिंग कैप्शन भी लिखा है,"आज उनके जन्मदिन पर डियर धरम जी की अच्छी हेल्थ के लिए प्रेयर कर रही हूं. हमेशा खुशियों और आनंद से भरे उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं. मेरी प्रार्थनाएं आज और हमारे जीवन के हर दिन उनके साथ रहेंगी. हैप्पी बर्थडे टू लव ऑफ माई लाइफ."
Praying for dear Dharam ji’s good health on his birthday today❤️ Wish him a long and healthy life filled always with happiness and joy! My prayers will be with him today and every day of our lives🙏HAPPY BIRTHDAY to the love of my life❤️❤️ pic.twitter.com/QkHlKaYSWV
— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 8, 2022
ईशा और बॉबी ने भी धर्मेंद्र की तस्वीरें की शेयर
वहीं बेटी ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पिता धर्मेंद्र से युवा दिनों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो पापा. मुझे आपसे प्यार है." वहीं बॉबी देओल और करण देओल ऩे भी जॉइंट पोस्ट कर धर्मेंद्र के 87वें बर्थडे पर पूजा की तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीर को अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए, बॉबी और करण ने लिखा, "आपका बेटा और पोता बनकर बहुत खुश हैं. हैप्पी बर्थडे बड़े पापा @aapkadharam.”
View this post on Instagram
87 की उम्र में भी धर्मेंद्र एक्टिव
धर्मेंद्र जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगें. वे करण जौहर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अहम रोल प्ले करते दिखेंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम किरदार निभा रही हैं. ये फिल्म अगले साल 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: इस साल यूट्यूब पर रहा साउथ का दबदबा, Pushpa के इन गानों ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)