नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र को फूड प्वाइजनिंग होने की वजह से सोमवार को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. धर्मेंद्र के डॉक्टर विशेष अग्रवाल के मुताबिक वह अभी भी अस्पताल में हैं और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. धर्मेंद्र को हॉस्पीटल से कब डिस्चार्ज करना है इसके बारे में कल डॉक्टर्स फैसला लेंग.


धर्मेंद्र की पत्नी और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने ट्वीट कर कहा कि धर्मेंद्र के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. आप सभी का शुक्रिया.




सनी देओल ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें फूड प्वाइजनिंग हुआ था लेकिन अब वे जल्दी से ठीक हो रहे हैं. कृप्या इसे लेकर किसी तरह की अटकलें ना लगाएं. उन्होंने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा भी किया.



रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र लंबे समय से पेट की समस्या से परेशान हैं. पहले भी उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया जा चुका है. आपको बता दें कि 8 दिसंबर को ही धर्मेंद्र ने अपना 81वां जन्मदिन मनाया था.

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालिनी ने ट्वीट कर लिखा था, ‘‘ मेरे करियर के सबसे बेहतरीन सालों, आज तक साथ बिताए खुशी भरे सालों और हमारी जो दो बेटियां हैं..आज उन सब लम्हों को याद कर रही हूं… बर्थडे मुबारक धर्म जी…’’



बेटी ईशा ने पापा धर्मेंद्र के बर्थडे पर ट्वीट किया था, ‘‘ मेरे प्रिय, मेरे पिता, मेरे हीरो को जन्मदिन की बधाई.. भगवान आपकों शक्ति, खुशी और अच्छा स्वास्थ दें. हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं. ’’