Dharmendra Hema Malini Love Story: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है. वहीं फिल्मों के साथ साथ दोनों की लव स्टोरी भी खूब सुर्खियों में रही थी. हर कोई इस लव स्टोरी के बारे में जानने के बारें में जानना चाहता है कि आखिर शादीशुदा होने के बावजूद भी धर्मेंद्र हेमा मालिनी को अपना दिल दे बैठे थे. 


जब शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी के सख्त खिलाफ थीं हेमा मालिनी
लेकिन ये बात काफी कम लोगों को पता है कि पहले हेमा मालिनी कभी भी धर्मेंद्र  से शादी नहीं करना चाहती थीं. जी हां, इस बात का खुलासा खुद बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ने सिमी ग्रेवाल के शो पर किया था. उन्होंने बताया था कि वह हमेशा यही सोचती थीं कि वो धर्मेंद्र के जैसे किसी शख्स से शादी करेंगी लेकिन वो कभी धर्मेंद्र से शादी नहीं करेंगी.



एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
इसकी वजह बताते हुए हेमा ने कहा था, 'जब आपको कोई पसंद आता है या फिर कोई हैंडसम लगता है, तो इसका ये मतलब नहीं होता कि आप उससे शादी कर लें. इसलिए मैंने उनके साथ काम जारी रखा. हम अपना ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ ही बिताते थे. कई बार हम शूट के लिए मुंबई से बाहर साथ जाते थे. इससे एक-दूसरे से लगाव होना स्वाभाविक था.'


एक फोन कॉल ने बदल दी एक्ट्रेस की जिंदगी
हेमा ने आगे बताया कि 'फिर एक दिन अचानक मैंने उन्हें कॉल किया और कहा कि आपको अभी मुझसे शादी करना पड़ेगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा मैं तैयार हूं. लेकिन ये सब बहुत ही मुश्किल था. कोई भी मां-बाप इस तरह की शादी के लिए कभी तैयार नहीं होगा.' बता दें कि दोनों ने साल 1980 में शादी रचाई थी. 


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 20 Written Live Updates: विक्की जैन और नील भट्ट को सलमान खान ने लगाई जमकर फटकार, Manasvi Mamgai हुईं घर से बाहर