Hema Malini Love Story: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी 43 साल बाद भी चर्चा का विषय बनी रहती है. धर्मेंद्र जब शादीशुदा थे और 4 बच्चों के पिता थे उस समय हेमा उनके प्यार में पड़ी थीं. ऐसे में इस शादी को लेकर धर्मेंद्र और हेमा को काफी विरोध का भी सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर भी दोनों ने सभी  नेगेटिव कमेंट्स से दूर एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया. हालांकि पहले हेमा कभी धर्मेंद्र से शादी नहीं करना चाहती थीं. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था.


धर्मेंद्र से कभी शादी नहीं करना चाहती थीं हेमा मालिनी
सिमी ग्रेवाल के शो के एक एपिसोड में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ रिश्ते और शादी पर बात की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि वो पहले कभी धर्मेंद्र से शादी नहीं करना चाहती थीं. वो सोचती थीं कि वो उनकी तरह दिखने वाले किसी शख्स से शादी करेंगी लेकिन वो कभी धर्मेंद्र से शादी नहीं करेंगी.

हेमा ने कहा था, 'कोई बहुत हैंडसम दिखता है इसका मतलब ये नहीं कि आप उससे शादी कर लेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उनसे शादी करुंगी. मैंने सोचा था कि मैं उनके जैसे दिखने वाले किसी इंसान के साथ शादी करूंगी. फिर हम जब शूट के लिए ज्यादातर समय साथ बिताने लगे. कई बार हम शूट के लिए मुंबई से बाहर साथ जाते थे. इससे एक-दूसरे से लगाव होना स्वाभाविक था.'


इसी इंटरव्यू में हेमा ने ये भी खुलासा किया था कि प्रकाश कौर से उन्हें कभी जलन महसूस नहीं हुई, क्योंकि उन्हें पता था कि धर्मेंद्र उनसे प्यार करते हैं. बता दें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी 1980 में शादी के बंधन में बंधे थे. जिसके एक साल बाद 1981 में हेमा ने अपनी पहली बेटी ईशा देओल को जन्म दिया था. फिर 4 साल बाद 1985 में ये कपल दूसरी बेटी अहाना के पेरेंट्स बने थे.


यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार की एनिवर्सरी पर Saira Banu ने किया इंस्टाग्राम पर डेब्यू, लिखी दिल छूने वाली शायरी