Hema Malini And Dharmendra Unknown Facts: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स हैं जिनकी मोहब्बत के किस्से आज भी काफी मशहूर हैं. पुराने दौर की लव स्टोरी की बात करें तो उसमें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की लव स्टोरी के किस्से आज भी मशहूर हैं. अक्सर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अपने प्यार और शादी से जुड़े किस्सों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इन्हीं किस्सों में से एक किस्सा इन दोनों का बेइंतहां प्यार भी है, जब हेमा के लिए धर्मेंद्र ने सारी हदें पार कर दी थीं.


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सिंह देओल (Dharmendra) को इंडस्ट्री में केवल धर्मेंद्र नाम से जाना जाता है. वह अपने दौर के ही-मैन कहे जाते थे. वहीं हेमा मालिनी ड्रीम गर्ल के नाम से जानी जाती थीं. दोनों का प्यार इतना गहरा रहा कि एक दूसरे के दोनों कुलिए छ भी कर गुजरने को तैयार थे. हांलाकि, उस वक्त धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे. उनकी शादी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से हुई थी और सनी व बॉबी देओल उनके बेटे हैं. ऐसे में जाहिर है एक शादी में रहते हुए धर्मेंद्र दोबारा शादी नहीं कर सकते थे और अपनी पत्नी को तलाक भी नहीं देना चाहते थे. इस वजह से उन्होंने अपनी शादी को वैध बताने और हेमा (Hema Malini) से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम दिलावर खान रख लिया. वहीं हेमा ने अपना नाम आयशा बी आर चक्रवर्ती रखा और दोनों ने 1980 में निकाह कर लिया.


पहली बार यहां मिले दोनों
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की मुलाकात (Dharmendra Hema First Meeting) साल 1970 में हुई थी जब दोनों फिल्म तुम हसीन मैं जवान की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म में दोनों का लीड रोल था और उसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां आनी शुरू हो गई थी. बाद में दोनों एक दूसरे को लेकर सीरियस होने लगे थे. बताते चलें कि, एक फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने सबके सामने उनसे पूछ दिया था कि क्या वह उनसे प्यार करती हैं? इसका जिक्र हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'बियोंड द ड्रीमगर्ल' में किया गया है.


यह भी पढ़ें- दो शादी कर चुके Dharmendra का इस एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, Hema Malini को भनक लगते ही एक्टर ने उठाया था ये कदम!


Raksha Bandhan Boycott: 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद उठी अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' को बॉयकॉट करने की मांग, जानिए क्या है माजरा