भारतीय सेना के विख्यात कर्नल वेम्बू शंकर, एससी , ऑटोग्राफ कलेक्टर के नाम से पॉपुलर हैं. वह पिछले 30 साल से बड़ी हस्तियों और बॉलीवुड सेलेब्स के ऑटोग्राफ ले रहे हैं. हाल ही में उन्होंने साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'गुड्डी' के एक ऑटोग्राफ सीन का एनालाइज किया है. इस फिल्म में जया बच्चन स्कूल गर्ल गुड्डी का किरदार निभाती हैं और धर्मेंद्र उनका क्रश होते हैं. धर्मेंद्र इस फिल्म में धर्मेंद का ही किरदार निभाते हैं.


इस ऑटोग्राफ सीन में गुड्डी (जया बच्चन) अपनी क्लासमेट्स के साथ एक फिल्म के सेट पर धर्मेंद्र के पास जाती हैं. क्लासमेट्स ऑटोग्राफ ले लेती हैं जबकि गुड्डी अपनी बारी आने का इंतजार करती हैं. ऑटोग्राफ लेने के बाद क्लासमेट्स चली जातीं हैं. इसके बाद गुड्डी धर्मेंद्र के पास जाती हैं और उन्हें साल 1966 में आई धर्मेंद्र की मूवी अनुपमा का यादगार बुकलेट प्रिजेंट करती हैं. धर्मेंद्र काफी प्रभावित होती हैं और गुड्डी उनसे बात करते हुए बताती हैं कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन है.


यहां देखिए कर्नल शंकर का वीडियो-



धर्मेंद्र उनका नाम पूछते हैं और ऑटोग्राफ साइन करते हैं और उनके लिए 'विद लव' लिखते हैं. उन्होंने ये ऑटोग्राफ 6 जून 1970 को दिया. डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की इस फिल्म में एक रियल लाइफ की स्थिति को बखूबी दर्शाया. कर्नल शंकर के पास 1966 में आई फिल्म अनुपमा की बुकलेट है, जिसे गुड्डी में इस्तेमाल किया गया था. इस बुकलेट पर 'टू कुसुम, विद लव, धर्मेंद 6.6.70 लिखा हुआ है. इसे 6 जून 2020 को इसके 50 साल पूरे होने की खुशी में कर्नल इसे धर्मेंद को प्रिजेंट करने की योजना बना रहे थे. वह इसे जया बच्चन को भी देने चाहते थे. लेकिन कोविड-19 के चलते कर्नल शंकर ने अपने इस प्लान को स्थगित कर दिया.


अपने विवादित वेब शो 'ट्रिपल X-2' को लेकर एकता कपूर ने पेश की अपनी सफाई