Anita Raj-Dharmendra Affair: अनीता राज 80-90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. अनीता राज अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी पहचानी जाती हैं. अगर आपको पता नहीं तो बता दें अनीता राज चर्चित एक्टर जगदीश राज की बेटी हैं. गिनीज बुक्स ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अनीता के पिता जगदीश राज का नाम शामिल है. दरअसल, जगदीश राज अब तक सबसे ज्यादा पुलिस की भूमिका में नजर आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिता को देख अनीता राज ने भी फिल्मों में आने का मन बना लिया था. अनीता यश चोपड़ा की फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से फिल्म बनी नहीं.
धर्मेंद्र के साथ बढ़ीं अनीता राज की नजदीकियां
अनीता राज ने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'अच्छा बुरा' से फिल्मों में कदम रखा था. पर्दे पर अनीता राज और धर्मेंद्र की जोड़ी खूब पसंद की गई. वो धर्मेंद्र के साथ सबसे ज्यादा फिल्मों में नजर आईं. धर्मेंद्र और अनीता राज को नौकर बीवी का, ज़लज़ला, करिश्मा कुदरत का जैसी फिल्मों में साथ देखा गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साथ में फिल्म करने के दौरान धर्मेंद्र और अनीता एक-दूसरे के करीब आ गए थे. जब इस बारे में हेमा मालिनी को भनक लगी तो धर्मेंद्र ने अनीता राज से दूरी बना ली. इतना ही नहीं, वे कभी उनके साथ दोबारा फिल्मों में नजर भी नहीं आए.
छोटे पर्दे पर भी पॉपुलर हैं अनीता राज
बता दें, फिल्मों में नाम कमाने के बाद अनीता राज अब टीवी की दुनिया में नाम कमा रही हैं. वो कई सुपरहिट शोज जैसे छोटी सरदारनी और एक थी रानी में नजर आ चुकी हैं. बात करें पर्सनल लाइफ की तो अनीता राज ने 1986 में फिल्म प्रोड्यूसर सुनील हिंगोरानी से शादी की थी. इन दोनों का शिवम नाम का एक बेटा भी है.
ये भी पढ़ें: