चंडीगढ़: पंजाब के गुरदास पुर से बीजेपी सांसद सनी देयोल को पिता धमेंद्र ने कहा है कि वह जनता द्वारा चुने गए हैं और इस पद को नौकरी समझ कर अपना फर्ज निभाएं. दरअसल धमेंद्र ने अपने बेटे की तारीफ करते हुए ये शब्द लिखे. पिछले दिनों पंजाब की एक औरत जो कुवैत में फंस गई थी उसने सनी देयोल से मदद की गुहार लगाई थी.अब सनी देयोल की वजह से वह वापिस अपने घर पंजाब आ गई है.


इसी बात से खुश बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने ट्विटर पर लिखा, ''नौकरी समझ कर फ़र्ज़ निभाना, सनी बेटे .God bless you''दरअसल वीना नाम की एक महिला किसी कारण कुवैत में फंस गई थी. यह बात बीजेपी के जिला प्रधान विपिन महाजन को मिली. उन्होंने वीना के परिवार की गुहार करतारपुर कॉरिडोर का दौरा करने के दौरान सांसद सनी देयोल को बताई.




इसके बाद सनी ने भारतीय एम्बैसी के सहयोग से कुवैत में फंसी महिला को ढूंढ निकाला. वह 25 जुलाई को भारत वापिस आई. सनी के इस काम से गुरदास पुर के लोगों में जहां खुशी है तो वहीं पिता धर्मेंद्र का सिर भी गर्व से ऊंचा हो गया है.


यह भी देखें