Dharmendra love life: बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर्स में से एक धर्मेंद्र (Dharmendra) की लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. एक्टर से जुड़े ढ़ेरों किस्से आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. धरम पाजी की लाइफ से जुड़ा एक ऐसा ही इंट्रेस्टिंग किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र एक बार गुस्से में दो पत्रकारों की पिटाई भी लगा चुके हैं. यह पूरा मामला क्या था आपको विस्तार से बताते हैं. एक समय इंडस्ट्री में धर्मेंद्र और हेमा (Hema Malini) की नजदीकियों के चर्चे आम थे. इस बीच एक गॉसिप मैगजीन से जुड़े दो पत्रकार धर्मेंद्र और हेमा की नजदीकियों पर लगातार गर्मा-गरम ख़बरें छाप रहे थे. बताते हैं कि धर्मेंद्र को यह बात पता थी और वे इन दोनों खोजी पत्रकारों की तलाश में थे.
इस बीच वो मौक़ा भी आया जब यह दोनों पत्रकार धरम पाजी के हत्थे चढ़ गए. असल में साल 1978 में बंगाल में आए तूफान के बाद वहां के लोगों की मदद के वास्ते फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने एक बहुत बड़ी रैली का आयोजन किया था. इस रैली में धर्मेंद्र भी शामिल थे.
कहते हैं कि जैसे ही इस रैली का समापन मुंबई स्थित महालक्ष्मी टर्फ क्लब पर हुआ धरम पाजी की नज़र इन दोनों पत्रकारों पर पड़ गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद धर्मेंद्र ने इन दोनों पत्रकरों की जमकर पिटाई लगाई थी. बताते हैं कि यह वाकया अगले दिन अख़बारों की सुर्खियां बना था.
आपको बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी साल 1980 में हुई थी. यह धर्मेंद्र की दूसरी शादी थी. इससे पहले एक्टर की शादी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के साथ हुई थी. पहली शादी से धर्मेन्द्र के घर चार बच्चों सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल (Bobby Deol), अजीता और विजेता का जन्म हुआ था. वहीं, हेमा मालिनी से हुई दूसरी शादी से एक्टर के घर दो बेटियों ईशा और अहाना का जन्म हुआ था.
ये भी पढ़ें-
Watch: अपने अतरंगी अंदाज में फिर हाजिर हुईं उर्फी जावेद, फैशन देख सिर खुजलाने पर लोग मजबूर