Dharmendra Birthday Special: 60 के दशक के हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को बॉलीवुड का ‘हीमैन’ भी कहा जाता है. वो अपने जमाने के बड़े सुपरस्टार थे. निर्माता-निर्देशक जहां उनके साथ काम करने के लिए महीनों इंतजार करते थे तो वहीं लड़कियां उनके लुक्स पर दीवानी थीं. कहा जाता है कि धर्मेंद्र बेहद जिंदादिल इंसान रहे हैं. सेट पर हमेशा वो मस्तीभरा माहौल बना कर रखते थे. हालांकि, धर्मेंद्र काफी शराब पीया करते थे. शूटिंग के बाद ड्रिंक करके वो घर नशे की हालत में पहुंचते थे और एक दिन उनके घर पर कुछ ऐसा हुआ कि एक्टर ने नशा करने से ही तौबा कर लिया था. चलिए सुनाते हैं आपको वो वाकया.


नशे में धुत्त जब धर्मेंद्र पहुंचे थे घर


धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, जब भी वो शराब पीते थे तो वो नौकर को कह देते थे कि घर पहुंचने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से दरवाजा खोलें ताकि घर में किसी को कानों कान खबर ना हो सके. एक दिन जब धर्मेंद्र शूटिंग के बाद रात एक बजे घर पहुंचे तो वो नशे में धुत थे. घर के दोनों दरवाजे बंध थे. इसे देख धर्मेंद्र का खून खौल गया. उन्होंने कई बार नौकर को आवाज दी लेकिन किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला. कुछ देर बाद घर का दरवाजा खुला और वहां काफी अंधेरा था. धर्मेंद्र गुस्से में आग बबूला थे. गुस्से में आकर उन्होंने दरवाजा खोलने वाले शख्स की गुद्दी पकड़ ली और कहा,  'मैंने तुझसे कहा था कि मेरे कमरे का दरवाजा खुला रखना. तूने ये दरवाजा क्यों नहीं खोला? अब जाकर मेरा कमरा खोल.'


पिता से मांगी थी इस बात के लिए माफी


धर्मेंद्र को लगा था जिस पर वो गुस्सा दिखा रहे हैं वो उनका नौकर ही है लेकिन जब रोशनी हुई तो पता चला वो उनके पिता थे. पिता ने धर्मेंद्र का गिरेबान पकड़ा और मां के कमरे की तरफ ले गए. फिर क्या था धर्मेंद्र का नशा पूरी तरह उतर गया और उन्होंने अपने पिता से माफी मांगी और समय से घर आने का वादा किया और शराब न पीने की कसम खाई. धर्मेंद्र आज भी इस वाकये को याद कर शर्मिंदा हो जाते हैं. 


बता दें, धर्मेंद्र (Dharmendra) ने लंबे समय तक बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया है. उनकी फिल्में सुपर-डूपर हिट रहीं. 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इतना ही नहीं 1970 में उन्हें दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुष के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. 


ये भी पढ़ें:


Akshay Kumar की फिल्म 'बेल बॉटम' थी पाकिस्तान के खिलाफ? शख्स के दावे पर एक्टर ने किया रिएक्ट