Jeetendra की पत्नी बनने वाली थीं Hema Malini, ऐन मौके पर धर्मेंद्र ने इस तरह तुड़वा दी थी शादी!
Hema Malini Dharmendra Marriage: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ना सिर्फ जितेंद्र-हेमा एक दूसरे को पसंद करने लगे थे बल्कि हेमा के घर वालों को भी एक्टर पसंद थे.
![Jeetendra की पत्नी बनने वाली थीं Hema Malini, ऐन मौके पर धर्मेंद्र ने इस तरह तुड़वा दी थी शादी! Dharmendra broke marriage of Hema Malini and Jeetendra at the last moment Jeetendra की पत्नी बनने वाली थीं Hema Malini, ऐन मौके पर धर्मेंद्र ने इस तरह तुड़वा दी थी शादी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/ef7803515d7f3250cef968b4bd5c71f01658635704_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hema Malini Jeetendra Love Story: ना सिर्फ लाखों करोड़ों फैन्स बल्कि एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) के दीवानों की लिस्ट में कई दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स का नाम भी शामिल था. इनमें जितेंद्र (Jeetendra), संजीव कुमार (Sanjeev Kumar), राज कुमार (Raj Kumar) और धर्मेंद्र (Dharmendra) जैसे स्टार्स शामिल थे. आपको बता दें कि धरम पाजी से शादी होने से पहले हेमा मालिनी को ये सभी स्टार्स शादी के लिए प्रपोज तक कर चुके थे. राज कुमार ने भी शादी के लिए हेमा को प्रपोज किया था लेकिन बात बन नहीं पाई थी. वहीं, संजीव कुमार ने तो दो बार हेमा मालिनी को प्रपोज किया था.
बहरहाल, जितेंद्र का मामला इन सबसे थोड़ा अलग रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ना सिर्फ जितेंद्र-हेमा एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे बल्कि हेमा के घर वालों को भी एक्टर पसंद थे. इस बीच जितेंद्र और हेमा की शादी भी तय कर दी गई थी, यह शादी मद्रास के एक होटल में होने जाने जा रही थी. हालांकि, इस बीच यह खबर जितेंद्र की गर्लफ्रेंड रहीं शोभा कपूर को लगी, बता दें कि शोभा आज जितेंद्र की वाइफ हैं.
बहरहाल, जितेंद्र शादी करने जा रहे हैं यह खबर लगते ही शोभा ने धर्मेंद्र से मदद मांगी. कहते हैं कि धर्मेंद्र, शोभा को लेकर सीधा मद्रास पहुंच गए, ठीक उसी होटल में जहां जितेंद्र और हेमा की शादी होने वाली थी.
ख़बरों की मानें तो यहां पहुंचकर शोभा ने जमकर हंगामा मचाया जिसके बाद जितेंद्र और हेमा की शादी टूट गई थी. आपको बता दें कि पहले से ही शादीशुदा धर्मेंद्र ने साल 1980 में एक्ट्रेस हेमा मालिनी से दूरी शादी कर ली थी.
Manoj Kumar ने Dilip Kumar को देख बदल लिया था अपना नाम, लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर बनाई थी फिल्म
Darlings: Ranbir Kapoor ने देखी पत्नी Alia Bhatt की डार्लिंग्स, फिल्म को लेकर दिया ये रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)