सलमान नहीं Dharmendra लाए थे पर्दे पर शर्ट उतारने का ट्रेंड? सवाल पर बॉलीवुड के हीमैन ने दिया था ये जवाब
First Hero Who Shirtless On Screen: धर्मेंद्र ने अपने जमाने में कई बेहतरीन फिल्में कीं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी थी. धर्मेंद्र ही वो पहले हीरो ही थे जो ऑनस्क्रीन शर्टलेस हुए थे.
![सलमान नहीं Dharmendra लाए थे पर्दे पर शर्ट उतारने का ट्रेंड? सवाल पर बॉलीवुड के हीमैन ने दिया था ये जवाब Dharmendra brought the trend of taking off his shirt on the screen सलमान नहीं Dharmendra लाए थे पर्दे पर शर्ट उतारने का ट्रेंड? सवाल पर बॉलीवुड के हीमैन ने दिया था ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/f42f6d6c2c4d853609dec3a73100deb01689318515987742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dharmendra First Hero Who Shirtless On Screen: धर्मेंद्र ने 80 के दशक के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दीं. साथ ही धर्मेंद्र ही वो एक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड को सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है. एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने अपनी मेहनत और यहां तक पहुंचने के सफर के बारे में तो बताया ही साथ ही ये भी बताया कि वही पहले एक्टर थे जिन्होंने पर्दे पर शर्ट उतारने का ट्रेंड शुरू किया था.
सलमान नहीं धर्मेंद्र ने शुरू किया था बड़े पर्दे पर शर्ट उतारने का ट्रेंड
धर्मेंद्र ने बड़े पर्दे पर कई सुपरहिट फिल्में दीं, लेकिन जब भी कैमरे के सामने हीरो के शर्ट उतारने की बात होती है तो लोगों को सलमान खान का नाम याद आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं ऑन स्क्रीन पर शर्टलेस होने की शुरुआत पहली बार धर्मेंद्र ने की थी. आप की अदालत में पहुंचे धर्मेंद्र ने खुद इस बात का खुलासा किया था. उनसे जब पूछा गया कि शर्ट उतारने वाले पहले एक्टर थे आप? जिसके जवाब में धर्मेंद्र ने कहा, 'उपरवाले का वरदान और मां बाप का एहसान जो उन्होंने मुझे ऐसा शरीर दिया. बाकि मैं मेहनती था, खेतों मैं काम करना, साइकिल चलाना, 50 मील आना जाना, उससे मेरे थाइज बहुत स्ट्रांग हो गए थे. मैं कुश्ती करता था एक बार सलमान ने मुझसे पूछा था कि ऐसे थाइज कैसे बनेंगे. तो मैंने कहा कि अब नहीं बनेंगे जो बन गए बन गए.'
हमारे वक्त में डांस अच्छा नहीं माना जाता था - धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया कि हमारे जमाने में डांस को अच्छा नहीं माना जाता था. कहा जाता था कि 'मर्द नचाते हैं नाचते नहीं.' मेरे दोस्त ने डांस क्लास भी भेजा था. आगे उन्होंने कहा कि मैं रिदम को कैसे तैसे पकड़ लेता था. मैं बदलता रहता हूं सैम नहीं कर सकता. मैं लाइन को पकड़ लेता हूं.
यह भी पढ़ें: 'करण-अर्जुन' में सलमान खान के साथ नजर आने वाली थीं Monica Bedi? इस गलती की वजह से फिल्म से धोना पड़ा था हाथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)