अगर उस दिन धर्मेंद्र ना आते तो हेमा मालिनी और जितेंद्र की हो जाती शादी? मां-बाप ने कर ली थी ये प्लानिंग
Hema Malini-Jeetendra News: करण देओल की शादी के बाद से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं.लेकिन इस खबर में हम आपको हेमा और जितेंद्र से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं.
![अगर उस दिन धर्मेंद्र ना आते तो हेमा मालिनी और जितेंद्र की हो जाती शादी? मां-बाप ने कर ली थी ये प्लानिंग Dharmendra Called Off Hema Malini and Jeetendra Marriage Here is the Shocking Story अगर उस दिन धर्मेंद्र ना आते तो हेमा मालिनी और जितेंद्र की हो जाती शादी? मां-बाप ने कर ली थी ये प्लानिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/b2ccd18098b74611cc1e41c28d0077ec1689344774966357_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hema Malini-Jeetendra Story: हेमा मालिनी अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रही हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाकारी से ना सिर्फ दर्शकों को दीवाना बनाया, बल्कि इंडस्ट्री के कई एक्टर्स इन्हें चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस का दिल बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र पर आया और फिर दोनों ने शादी कर ली. हेमा मालिनी की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने वाले इस बात को बखूबी जानते हैं कि जितेंद्र और संजीव कुमार एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे. पर एक्ट्रेस ने दोनों का ही ऑफर ठुकरा दिया था.
अब कैसे हैं हेमा मालिनी और जितेंद्र के रिश्ते?
इस बारे में एक्ट्रेस बार एक्ट्रेस ने खुलकर बात की थी और बताया था कि उनके दिल में अब किसी के लिए भी कोई खराब फीलिंग नहीं है. Lehren Retro संग इटंरव्यू में जब हेमा से पूछा गया कि क्या वो आज भी जितेंद्र के साथ एक अच्छी बातचीत में हैं, तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया 'जिंदगी में ऐसा होता रहता है.कोई भी बात हमेशा के लिए दिल से लगाकर मत बैठो. आपको बस माफ़ करना और भूल जाना चाहिए. आगे बढ़ते जाना है ना जिंदगी में..'.
धर्मेंद्र ने तुड़वा दी हेमा और जितेंद्र की शादी?
खबरों की मानें तो जितेंद्र और हेमा मालिनी का परिवार चाहता था कि दोनों शादी कर लें. ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि जितेंद्र से शादी करने के लिए हेमा की मां नें उन्हें मनाने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन एक्ट्रेस राज़ी नहीं थीं. एक्ट्रेस की किताब Hema Malini: Beyond The Dream Girl में इसका जिक्र भी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि दोनों का परिवार चेन्नई पहुंच गया गया था दोनों का सीक्रेट वेडिंग करवाने पर इस बीच ये खबर लीक हो गई. तभी धर्मेंद्र , जितेंद्र और उनकी तत्कालीन गर्लफ्रेंड शोभा कपूर जो कि अब उनकी पत्नी हैं, के साथ चेन्नई पहुंच गए और ये शादी तुड़वा दी.
बात करें वर्क फ्रंट की तो जितेंद्र और हेमा मालिनी ने कई फिल्मों में साथ काम किया है जैसे दुल्हन, जय काली, गहरी चाल, वारिस.
क्या Lust Stories 2 के लिए पब्लिसिटी स्टंट था तमन्ना-विजय वर्मा का अफेयर? सामने आया दोनों के रिश्ते का सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)