Dharmendra Lohri Celebration: देश भर में 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया गया. बी टाउन सेलेब्स ने भी धूमधाम से लोहड़ी सेलिब्रेट की. वहीं बॉलीवुड के वेटरेन एक्टर धर्मंद्र ने अपने परिवार के साथ लोहड़ी मनाई. उनके बेटे, एक्टर बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर धर्मेंद्र और परिवार के त्योहार में शामिल होने की एक फैमिली तस्वीर शेयर की है. फोटो में बॉबी के बेटे आर्यमान देओल और उनके भाई सनी देओल के बेटे करण देओल और राजवीर देओल नजर आ रहे हैं.


फोटो में कैजुअल लुक में नजर आए धर्मेंद्र
बॉबी देओल द्वारा शेयर की गई लोहड़ी सेलिब्रेशन की फोटो में धर्मेंद्र कैजुअल लुक में नजर आ रहे है. उन्होंने एक व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई थी जिसके ऊपर बेज रंग की शर्ट और चेकदार पैंट कैरी की थी. उन्होंने कैप भी लगाई हुई थी. कैमरे के लिए पोज देते हुए धर्मेंद्र स्माइल करते नजर आ रहे हैं. वहीं उनके बगल में खड़े बॉबी देओल ने धर्मेंद्र को पकड़ा हुआ है और वे स्माइ कर रहे हैं. उनके आसपास आर्यमान, करण और राजवीर देओल खड़े हुए नजर आ रहे हैं. लग रहा है कि ये फोटो उनके घर पर क्लिक की गई थी.


 






फैंस ने भी दी देओल परिवार को लोहड़ी की बधाई
फोटो शेयर करते हुए बॉबी ने कैप्शन लिखा, "हैप्पी लोहड़ी!" उन्होंने 'हैप्पी लोहड़ी' और 'पिक्चर ऑफ द डे' जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया. वहीं फोटो शेयर करने के तुरंत बाद, फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में देओल परिवार को त्योहार की बधाई दी.


हाल ही में धर्मेंद्र ने 87वां बर्थडे किया था सेलिब्रेट
बता दें कि धर्मेंद्र ने हाल ही में दिसंबर में अपना 87वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अपने स्पेशल डे पर उन्होंने अपने घर पर हवन किया था जिसमें बॉबी और पोते करण भी शामिल हुई थे और उन्होंने इस पूजा की एक तस्वीर भी शेयर की थी. तस्वीर में हवन कुंड में आग जलती नजर आ रही थी और धर्मेंद्र के साथ बॉबी और करण नजर आ रहे थे.






धर्मेंद्र वर्क फ्रंट
धर्मेंद्र जल्द करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं. उनके पास सनी, बॉबी और करण के साथ निर्देशक अनिल शर्मा की अगली फिल्म ‘अपने 2’ भी है.


ये भी पढ़ें:-अर्जुन रेड्डी से लेकर मिशन मंगल तक... नहीं देखी तो डिज्नी+हॉटस्टार अब देख लीजिए ये टॉप 5 फिल्में