India's Richest Actress Of Entertainment Industry: 'अम्मा' के नाम से अपने चाहने वालों के दिलों में आज भी बसती हैं जयललिता. जय ललिता ने साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं उन्होंने अपनी किस्मत हिंदी सिनेमा में भी आजमाई. जयललिता की पहली हिंदी फिल्म स्टार धर्मेंद्र के साथ थी.  साल 1968 में आई फिल्म 'इज्जत' में जयललिता धर्मेंद्र के साथ रोमांस करती नजर आई थीं.


जयललिता का साउथ सिनेमा का करियर था पीक प


उन्होंने अपने समय में एनटी रामाराव, अक्किनेनी नागेश्वर राव, जयशंकर और एमजी रामचंद्रन जैसे नामी एक्टर्स के साथ काम किया. देखते ही देखते जयललिता 70 के दशक की साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन गई थीं. जयललिता ने उस वक्त अपने करियर पर ब्रेक लगाई थी जब वे इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेस थीं. जयललिता ने अपना करियर पॉलिटिक्स की तरफ स्विच कर लिया था. उस वक्त जयललिता 30 साल की थीं. 


करियर में हुआ था उठान


साल 1980 में उन्होंने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया और राजनीति से जुड़ गईं. अपनी पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें लोगों ने अपने नेता के रूप में चुनना पसंद किया. जयललिता ने भी अपनी जनता को खूब प्यार और सम्मान दिया. और अपने वोटर्स के सारे काम किए. ऐसे में एक वक्त आया जब  उनकी जनता ने उन्हें अम्मा कहकर पुकारना शुरू कर दिया.


जब जयललिता के पास  मिला था लाखों का सोना!


अब जयललिता के पास रुतबा और पैसा भी खूब था.'डीएनए' की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 1997 में जयललिता का  राजनीतिक करियर चरम पर था. इस दौरान कुछ अधिकारियों ने उनके चेन्नई वाले घर 'पोएस गार्डन आवास' पर छापा मारा था.इसस दौरान खुलासा हुआ था कि उनके पास काफी संपत्ति है. इसमें 10 हजार 500 साड़ियां, 750 जोड़ी जूते और 91 घड़ियां थीं. वहीं 800 किलो चांदी और 28 किलो सोना भी होने की खबरें आई थीं.


इसके बाद एक बार फिर ऐसा मौका आया था जब जयललिता पर शिकंजा कसा गया था. साल 2016 में  एक और जांच हुई थी जिसमें उनके पास 1250 किलो चांदी और 21 किलो सोना होने की बात सामने आई थी. जयललिता ने 68 साल की उम्र में दुनिया से विदा ली थी. उनका निधन दिसंबर 2016 को हुआ था. 


ये भी पढ़ें:  Anupamaa Spoiler Alert: समर की मौत से अनुपमा को लगेगा पहला झटका! क्या शुरू हो गया है गुरू मां का प्रकोप?