धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल को खास अंदाज में दी बधाई
बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी मथुरा सीट से बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसे में उनके पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है.
![धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल को खास अंदाज में दी बधाई Dharmendra congratulate Hema Malini and son sunny deol for Lok Sabha Election 2019 धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल को खास अंदाज में दी बधाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/23225737/pjimage-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लोकसभा चुनाव 2019 के अब तक सामने आए रुझानों के अनुसार यूपी के मधुरा से बीजेपी उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी आगे चल रही हैं. वहीं पंजाब की लोकसभा सीट गुरुदासपुर से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसे में पत्नी और बेटे के इस प्रदर्शन से दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र काफी खुश है. दोनों ही ऐसा प्रदर्शन करते रहे तो कुछ ही घंटों के भीतर धर्मेंद्र के घर में दो-दो सांसद होंगे. ऐसे में जीत से उत्साहित धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को बधाई देते हुए उन लोगों को भी जवाब दिया है, जो बीकानेर के सांसद के तौर पर उनके कार्यकाल को लेकर ताना मारते थे.
धर्मेंद्र ने ट्विटर पर हेमा को बधाई देते हुए लिखा है- "हेमा, बधाई. हम भारत माता को प्यार करते हैं. हमने बीकानेर और मथुरा में साबित किया है. हम भारत को ऊंचे मुकाम पर ले जाना जारी रखेंगे... हमेशा." बता दें कि हेमा मालिनी के चुनाव प्रचार के लिए धर्मेंद्र भी मथुरा गये थे.
Hema , Congratulations. We love Mother India ???????? we have proved in Bekaner and Mathura. We will keep our ???????? flying.........always ???? pic.twitter.com/utQnUZ5QUj
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) May 23, 2019
धर्मेंद्र ने इसके साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के साथ बीकानेर विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान हवन करते दिख रहे हैं.
Kuchh log Bechare, jo pad kar bhi anpad hain. un ke liye EK ke bad EK .Rozana ..... pic.twitter.com/cWG8fjk1if
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) May 23, 2019
इस तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने लिखा है- कुछ लोग बेचारे, जो पढ़कर भी अनपढ़ हैं, उनके लिए एक के बाद एक रोजाना. धर्मेंद्र का इशारा उन लोगों की ओर है, जो बतौर सांसद उनके कामकाज पर सवाल उठाते रहे हैं. धर्मेंद्र ने इस ट्वीट से साफ़ कर दिया है कि वो ख़ामोश रहने वाले नहीं हैं, बल्कि आने वाले वक़्त में बीकानेर में किये गये कामों के बारे में बताते रहेंगे.
Faqeer Badshah Modi JI , Dharti puttra sunny Deol, Congratulations. Achhe Din Yaqeenan Ayen Ge ????????????????????????????????????????????????????????????????????. pic.twitter.com/wisnZ6XIpa
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) May 23, 2019
इसके साथ ही पीएम मोदी के साथ बेटे सनी देओल की तस्वीर शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, "फकीर बादशाह मोदी जी, धरती पुत्र सनी देओल, बधाई. अच्छे दिन यकीनन आएंगे."
Congratulations @narendramodi @PMOIndia @BJP4India @dreamgirlhema @iamsunnydeol ???????????????????????????????????????????????????????????? so proud of the victory what a Jeet ???????? #LokSabhaElectionResults
— Esha Deol (@Esha_Deol) May 23, 2019
इसके साथ ही हेमा मालिनी और धर्मेद्र की बेटी ईशा देओल ने भी अपनी मम्मी हेमा मालिनी और भाई सनी देओल को सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए बधाई दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)