Filmy Kissa: राजेश खन्ना 70 के दशक के वो सुपरस्टार हैं जिनकी फैन फॉलोविंग ऐसी थी कि सभी हीरो उनके आगे फेल थे. उनकी स्टारडम ऐसी रही कि उनके सामने अच्छे-अच्छे एक्टर्स का पत्ता साफ हो गया. लेकिन राजेश खन्ना के उस दौर में भी एक स्टार ऐसा था जिसने अपना क्रेज बनाए रखा और लगातार हिट फिल्में दीं.


काका के नाम से जाने गए राजेशन खन्ना ने अराधना (1969) और दो रास्तों जैसी फिल्में कीं जिसके बाद उनके नाम की तूती बोली जाने लगी. हर तरफ उनकी ही धूम थी. लेकिन एक सुपरस्टार ऐसे समय में भी खुद की पहचान बनाए रखने में कामयाब रहा. बाद में उसने राजेश खन्ना के साथ फिल्में कीं और दोनों की जोड़ी ने फैंस को काफी इंप्रेस किया.



काका के क्रेज के बीच डटकर खड़े रहे ही-मैन
हम जिस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के ही-मैन यानी कि धर्मेंद्र हैं. धर्मेंद्र ही 70 के दशक के इकलौते वो एक्टर थे जो राजेश खन्ना के क्रेज के बीच डटकर खड़े रहे थे. इस बात का खुलासा एक टीवी शो के दौरान फिल्म राइटर जावेद अख्तर ने किया था.



काका के स्टारडम में भी हिट रहे धर्मेंद्र
जावेद ने बताया था कि राजेश खन्ना के स्टारडम के आगे कोई भी स्टार टिके रहने में नाकाम था. लेकिन धर्मेंद्र इकलौते ऐसे एक्टर रहे, जिनकी फिल्में लगातार दर्शकों को पसंद आ रही थीं. जावेद ने बताया था कि धर्मेंद्र की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल हो रही थीं.



एक साथ इन फिल्मों में दिखे धर्मेंद्र-राजेश
ये कहना गलत नहीं होगा कि धर्मेंद्र राजेश खन्ना को कड़ी टक्कर दे रहे थे. बाद में दोनों ने साथ मिलकर कई फिल्मों में काम किया और दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज दिया. बता दें कि धर्मेंद्र और राजेश खन्ना 'राजपूताना', 'मोहब्बत की कसम', 'धर्म और कानून', 'खामोशी' और 'टिंकू' जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आए.


ये भी पढ़ें: Mr. Bean का बीमारी में हो गया है बुरा हाल? Rowan Atkinson की वायरल तस्वीर का सच आया सामने