लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे सामने आ चुके हैं. इस बार के चुनावों में कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी किस्मत आजमाई. ऐसे में बॉलीवुड के गलियारे से दो स्टार परिवार सबसे ज्यादा चर्चा में रहे है. ये है दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और शत्रुधन सिन्हा के परिवार. दरअसल, इस बार लोकसभा चुनावों में धर्मेंद्र के घर से दो लोगों ने बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा था वहीं शत्रुघन सिन्हा के यहां से अभिनेता ने कांग्रेस पार्टी से और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने सपा पार्टी के टिकट से चुनावों में अपना हाथ आजमाया था.
इन दोनों परिवारों में जहां एक घर से दोनों प्रत्याशियों ने जीत हासिल की तो दूसरे परिवार के दोनों की सदस्य हार के पाले में सिमट गए. आपको बता दें कि धर्मेंद्र की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में थीं. उन्होंने इस सीट पर आरएलडी उम्मीवार कुंवर नरेंद्र सिंह को करीब ढाई लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया.
वहीं बात करें धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की तो सनी देओल बीजेपी के टिकट से गुरदासपुर सीट से चुनावी मैदान में थे. सनी देओल ने कांग्रेस को सुनील जाखड़ को 77 हजार वोटों से हराया है. ऐसे में इस परिवार में जश्न का माहौल है. आखिर हो भी क्यों ना एक ही परिवार के दो सदस्य संसद पहुंच गए हैं. सोशल मीडिया पर भी धर्मेंद्र पत्नी और बेटे की इस जीत का काफी जबरदस्त अंदाज में सेलिब्रेशन करते दिखाई दे रहे हैं.
अब बात करते हैं सिन्हा फैमिली की. यहां से शत्रुघन सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा चुनावी रण में उतरे थे और दोनों के हाथ हार ही लगी है. दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने पहली बार बीजेपी छोड़कर काग्रेंस पार्टी में शांमिल हुए और पार्टी के टिकट पर पटना साहिब सीट से चुनावी रण में उतरे. इस सीट पर उनके सामने केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद थे. शत्रुघन सिन्हा को इस चुनाव में 2,84, 657 वोट के मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा है.
शत्रुघन सिन्हा की पत्नी और अभिनेत्री पूनम सिन्हा लखनऊ सीट से चुनावी रण में उतरी. यहां वो समाजवादी पार्टी के टिकट से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लड़ रही थीं. राजनाथ सिंह ने पूनम सिन्हा को 3,47,302 वोट के मार्जिन से हरा दिया है.