VIDEO: चुनावों में बिजी हैं हेमा मालिनी, उधर खेतो में विदेशी फल उगा रहे हैं धर्मेंद्र
बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी इन दिनों अपने चुनाव प्रचार में काफी बिजी हैं. वहीं उनके पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र राजनीति और फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर खेतों में पसीना बहा रहे हैं.
![VIDEO: चुनावों में बिजी हैं हेमा मालिनी, उधर खेतो में विदेशी फल उगा रहे हैं धर्मेंद्र Dharmendra farming videos avocado fruit unlike hema malini busy in election campaign VIDEO: चुनावों में बिजी हैं हेमा मालिनी, उधर खेतो में विदेशी फल उगा रहे हैं धर्मेंद्र](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/09170527/pjimage-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी इन दिनों अपने चुनाव प्रचार में काफी बिजी हैं. वहीं उनके पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र राजनीति और फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर हैं. ऐसे में फैंस उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर वो इन दिनों कहां हैं और क्या कर रहे हैं? लाइमलाइट से दूर इन दिनों धर्मेंद्र बेहद सादा जीवन जी रहे हैं. दरअसल, धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं. जिन्हें उनके फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. धर्मेंद्र के ये वीडियो बेहद खास है.
धर्मेंद्र इस वीडियो में लोगों को बता रहे हैं कि इस बार उनके खेत में विदेशी फल उगे हैं और इसे उनके छोटे बॉबी देओल ने लगाया था. इस विदेशी फल का नाम है एवाकाडो है. धर्मेंद्र इन फलों को दिखाते समय काफी खुश नजर आए.
इन वीडियोज में धर्मेंद्र अपने खेतों में बैठे दिखाई दे रहे हैं. धर्मेंद्र इन दिनों गांव में किसानों के साथ खेती कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में धर्मेंद्र फार्म में काम करने वाले किसानों को गाइड करते नजर आ रहे हैं. वहीं वर्कर ताजा बैंगन और लाल टमाटर तोड़ते दिखाई दे रहे हैं.
धर्मेंद्र के इन वीडियोज को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस वीडियो को काफी लाइक और शेयर कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स पर नजर डाले तो फैंस उन्हें रियल हीरो और अपनी जड़ों से जुड़ा इंसान बता रहे हैं.
आपको बता दें कि धर्मेंद्र को आखिरी बार 'यमला पगला दीवाना: फिर से' में देखा गया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी कॉमेडी नजर आए. धर्मेंज्र बहुत जल्द एक बार फिर से नाना बनने वाले. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल बहुत जल्द अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
View this post on Instagram
फैंस को आज भी धर्मेंद्र को फिल्मों में देखने का इंतजार है. बता दें कि धर्मेंद्र में अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म में काम किया है. लेकिन इन दिनों को सारा समय बेहद सादगी में प्रकृति के साथ बिता रहे हैं. आपको बता दें कि धर्मेन्द्र 2004 से 2009 तक बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद थे. हालांकि इन दिनों वो राजनीति से भी दूर हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)