मरते-मरते बचे थे Amitabh Bachchan, शोले के सेट पर धर्मेंद्र ने चला दी थी असली गोली, खुद बिग बी ने सुनाया था किस्सा
Amitabh Bachchan Sholay Incident: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की 'ब्लॉकबस्टर' फिल्म शोले आज भी खूब पसंद की जाती है. लेकिन इसके एक सीन के दौरान धर्मेंद्र ने अमिताभ पर असली बंदूक चला दी थी.

Amitabh Bachchan Sholay Incident: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र दोनों ही बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैं. धर्मेंद्र अब सिर्फ सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो वहीं अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के अलावा फिल्मी दुनिया में भी काफी एक्टिव हैं. वहीं वे अपने टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए भी चर्चा में बने रहते हैं.
धर्मेंद्र और अमिताभ दोनों ही दिग्गजों का नाम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है. दोनों ही कलाकारों ने बड़े पर्दे पर साथ में भी काम किया है. दोनों की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' आज भी हर किसी को याद है. यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं.
View this post on Instagram
शोले में अमिताभ बच्चन ने जय और धर्मेंद्र ने वीरू का किरदार निभाया था. फिल्म में दिखाई गई दोनों की दोस्ती ने भी हर किसी का दिल जीत लिया था. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी थी जिससे अमिताभ बच्चन की जान तक जा सकती थी. आइए आपको उस किस्से के बारे में बताते हैं.
1975 में रिलीज हुई थी 'शोले'
फिल्म शोले दशकों बाद भी काफी पसंद की जाती है. रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए आयाम लिख दिए थे. फिल्म में अमिताभ और धर्मेंद्र के अलावा जया बच्चन, संजीव कपूर, हेमा मालिनी और अमजद खान जैसे कलाकारों ने भी अहम रोल निभाया था.
गुस्से में लाल हो गए थे धर्मेंद्र
View this post on Instagram
इस फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग के दौरान सेट पर एक बड़ी घटना घट सकती थी. एक दिन एक सीन के दौरन धर्मेंद्र ने बिग बी पर असली गोली चला दी थी. यह किस्सा खुद अमिताभ बच्चन ने अपने क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर सुनाया था.
शोले के आखिरी सीन की शूटिंग के लिए रमेश सिप्पी ने असली गोलियों का भी इंतजाम कर रखा था. एक सीन के दौरान धर्मेंद्र को अमिताभ पर नकली गोलियां चलानी थी. सीन ठीक से नहीं हो पा रहा था तो डायरेक्टर ने धर्मेंद्र से दो से तीन बार यह सीन शूट करवाया. लेकिन धर्मेंद्र गुस्से में लाल हो चुके थे.
धर्मेंद्र ने अमिताभ पर चला दी थी असली गोली
जब अगली बार डायरेक्टर ने धर्मेंद्र से सीन करने के लिए कहा तो गुस्से में धर्मेंद्र ने पास में रखी असली गोलियां बंदूक में डाली और बिग बी पर चला दी. गनीमत रही कि बिग बी को कुछ हुआ नहीं. धर्मेंद्र का निशान चूक गया था और गोली अमिताभ बच्चन के कान के पास से निकलकर चली गई. धर्मेंद्र की गलती की वजह से अमिताभ मरते-मरते बचे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

