जब सेट पर धर्मेंद्र ने चला दी थीं असली गोलियां, बाल-बाल बची थी अमिताभ बच्चन की जान
Dharmendra Fired Real Bullets: फिल्म 'शोले' के हर सीन को परफेक्ट बनाने के लिए काफी मेहनत की गई. यहां तक की परफेक्शन के चक्कर में धर्मेंद्र से ऐसी गलती हो गई थी जिससे अमिताभ बच्चन की जान भी जा सकती थी.
Dharmendra Fired Real Bullets: साल 1975 में आई फिल्म 'शोले' में हर कैरेक्टर और हर सीन ने लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है. फिल्म में जय-वीरू की जोड़ी खूब पसंद की गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के हर सीन को परफेक्ट बनाने के लिए कितनी मेहनत की गई? यहां तक की परफेक्शन के चक्कर में धर्मेंद्र से ऐसी गलती हो गई थी जिससे अमिताभ बच्चन की जान भी जा सकती थी.
दरअसल 'शोले' के क्लाइमेक्स सीन में दिखाया जाता है कि गब्बर सिंह की कैद से आजाद होने के बाद वहां से जाते हुए वीरू एक बन्दूक उठता है. इसके बाद वह एक संदूक पर लात मारकर उसे खोलता है और अपनी जेब में गोलियां भरता है. ये सीन बिल्कुल असली लगे इसके लिए फिल्म के एक्शन डायरेक्टर ने असली गोलियों का इस्तेमाल करवाया था. इस सीन के लिए धर्मेंद्र को काफी रिटेक लेने पड़े और इसी चिड़चिड़ाहट में उन्होंने हवाई फायरिंग कर दी जो कि अमिताभ बच्चन के बेहद करीब से होकर गुजर गई.
अमिताभ बच्चन ने किया था खुलासा
अमिताभ बच्चन ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड के दौरान इस सीन के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था- 'जब हम उस सीन की शूटिंग कर रहे थे, तब धरम जी नीचे थे और मैं पहाड़ी के ऊपर था. धरम जी एक संदूक खोलते हैं और गोला-बारूद उठाते हैं. उसने ऐसा एक बार किया और गोलियां उठाने में नाकाम रहा, उसने इसे दोबारा किया और फिर नाकाम रहा. धरम जी बहुत चिढ़ गए.'
बाल-बाल बचे थे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा- 'मुझे नहीं पता कि उसने क्या किया, उसने बंदूक में कारतूस डाला और वे असली गोलियां थीं. सही गोली न मिलने से वह इतना चिढ़ गया कि उसने बंदूक चला दी. जब मैं पहाड़ी पर खड़ा था तो गोली मेरे कान के पास से गुजर गई तो मैंने 'हूश' की आवाज सुनी. उसने असली गोली चलाई थी. मैं बच गया. तो हां, फिल्म के दौरान ऐसी कई घटनाएं हुईं और शोले वाकई एक खास फिल्म थी.'
ये भी पढ़ें: 94 साल पहले मर्सिडीज के एड में दिखी थीं ये एक्ट्रेस, कई दूसरे मामलों में भी रहीं आज की एक्ट्रेसेस से आगे