Prakash Kaur Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) ने कल अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनके छोटे बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) और बड़े बेटे सनी देओल (Sunny Deol) ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर की. सोशल मीडिया पर उनकी ये लेटेस्ट तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वह अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं.
बॉबी ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे मां. आई लव यू." वहीं, इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे आंटी." बता दें कि बॉबी भले लंबे समय से फिल्मों से दूर हो लेकिन पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम में उन्होंने शानदार एक्टिंग की थी. सीरीज में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई. इस मौके पर उनके बड़े बेटे सनी देओल ने भी अपनी मां को बधाई दी.
सनी के साथ स्पॉट हुईं प्रकाश कौर
हाल ही में सनी देओल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वह अपनी मां प्रकाश कौर (Prakash Kaur) संग एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनका लुक भी बेहद शानदार लग रहा था.
इन तस्वीरों में वह कि ग्रे कलर का सूट पहनें और चेहरे पर मास्क लगाए हुए प्रकाश कौर एयरपोर्ट पर सनी के आगे-आगे चल रही हैं. सोशल मीडिया पर सनी के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. सनी अपनी मां के बेहद करीब हैं. उन्हें समय समय पर मां के साथ स्पॉट किया जाता है. सनी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. ऐसे में फैंस उन्हें बडे पर्दे पर देखने को बेताब हैं.
धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं प्रकाश कौर
आपको बता दें कि प्रकाश कौर सुपरस्टार धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं. धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी. उस वक्त धर्मेंद्र सिर्फ 19 साल के थे. प्रकाश कौर संग धर्मेंद्र के दो बेटे सनी-बॉबी और दो बेटियां विजीता-अजीता हैं. सुपरस्टार धर्मेंद्र की पत्नी होने के बावजूद प्रकाश कौर कभी भी मीडिया के सामने नहीं आईं और ना ही उन्होंने अपनी बेटियों को आने दिया. सनी देओल ने भी 1984 में पूजा से शादी की. अपनी सास की तरह ही पूजा लाइम लाइट से दूर रहती हैं. वहीं, प्रकाश कौर की दोनों बेटियां भी फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं.
ये भी पढ़ें :-
Money Heist 5: Alvaro Morte का खुलासा, शूटिंग के आखिरी दिन ऐसे रोया जैसे 'कल होगा ही नहीं'