Dharmendra First Wife Prakash Kaur On Hema Malini: धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी हाल ही में हुई है. ऐसे में इस शादी में धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी के साथ नाचते-झूमते नजर आए. इस बीच धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों की इस शादी से दूर रहने पर चर्चा होने लगी. धर्मेंद्र ने 1980 में प्रकाश कौर से शादी की थी. इस शादी से उन्हें चार बच्चे हुए. जिसमें बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र और बॉबी देओल का भी नाम शामिल है. इस शादी के 26 साल बाद उन्होंने साल 1980 में हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी की. जिससे उन्हें दो बेटियां ईशा और अहाना हुईं. 


जब धर्मेंद्र द्वारा उनकी पत्नी को धोखा देने की बात सामने आई तो सभी उन्हें वूमनाइजर कहा जाने लगा. फिर जब उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने पति धर्मेंद्र का बचाव किया.


जब हेमा मालिनी से शादी पर प्रकाश कौर ने किया था पति का सपोर्ट
धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से बिना तलाक लिए हेमा मालिनी से शादी की थी. ऐसे में धर्मेंद्र पर वुमनाइजर होने के आरोप लगे. जब स्टारडस्ट के साथ हुए इंटरव्यू में प्रकाश कौर से इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'केवल मेरे पति ही क्यों, कोई भी पुरुष चाहेगा कि वो मेरे मुकाबले हेमा को पसंद करे. किसी ने मेरे पति को वूमनाइजर कहने की हिम्मत कैसे की? जबकि आधी इंडस्ट्री यही काम कर रही है? सभी एक्टर्स के अफेयर चल रहे हैं और वे दूसरी बार शादी कर रहे हैं.'


हेमा को समझती हैं प्रकाश कौर
जब प्रकाश कौर से हेमा मालिनी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं समझ सकती हूं कि हेमा किस दौर से गुजर रही हैं. यहां तक कि उन्हें दुनिया, अपने रिश्तेदारों और अपने दोस्तों का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन अगर मैं हेमा की जगह होती, तो मैं वो नहीं करता जो उन्होंने किया. क्योंकि, एक महिला होने के नाते , मैं उनकी भावनाओं को समझ सकती हूं. लेकिन एक पत्नी और एक मां के तौर पर मैं उन्हें स्वीकार नहीं करती.'


धर्मेंद्र जिंदगी के पहले और आखिरी पुरुष - प्रकाश कौर
हेमा से शादी के बाद धर्मेंद्र के बारे में प्रकाश कौर से कई बाते कही गईं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पति धर्मेंद्र के प्रति अपना सम्मान नहीं खोया. उन्होंने कहा,  पहले और आखिरी पुरुष हैं. उन्होंने बताया कि वो उनके बच्चों के पिता हैं और वो उनसे बहुत प्यार करती हैं और उनका सम्मान करती हैं. प्रकाश ने ये भी कहा था कि जो होना था वो हो गया, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वो इसके लिए धर्मेंद्र को दोष दें या किस्मत को. उन्होंने बताया था कि अगर उन्हें कभी भी धर्मेंद्र की जरूरत पड़ी तो वो जानती थी कि वह उनके लिए मौजूद रहेंगे. प्रकाश ने ये भी कहा कि उन्होंने धर्मेंद्र पर से कभी भरोसा नहीं खोया क्योंकि वो उनके बच्चों के पिता थे.


यह भी पढ़ें: होने वाले पति राघव चड्ढा संग अमृतसर पहुंचीं Parineeti Chopra, शादी से पहले गोल्डन टेंपल में माथा टेक कपल ने लगाई अरदास