Prakash Kaur Reaction On Dharmendra-Hema Malini Wedding: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पहली बार 1970 नें फिल्म 'तुम हसीं मैं जवां' के सेट पर हुई थी. इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए जिसके बाद पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र ने 1980 में दूसरी शादी रचा ली. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी पर एक्टर की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि वे खूबसूरत नहीं हैं और ऐसे में कोई भी शख्स उनकी जगह हेमा को ही चुनता.


स्टारडस्ट को 1981 में दिए एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने कहा था- 'सिर्फ मेरे पति ही क्यों, कोई भी आदमी मेरे मुकाबले हेमा को प्रायरिटी देना चाहेगा. किसी की मेरे पति को वुमेनाइजर कहने की हिम्मत कैसे हुई, जबकि आधी इंडस्ट्री ऐसा कर रही है. एक ही बात है कि सभी एक्टर्स के अफेयर चल रहा है और वे दूसरी बार शादी कर रहे हैं.'


प्रकाश कौर ने कहा था- 'हो सकता है कि वो सबसे अच्छे पति न हों, हालांकि वो मेरे लिए बहुत अच्छे हैं, लेकिन वो एक सबसे अच्छे पिता हैं, उनके बच्चे उनसे बहुत प्यार करते हैं. बता दें कि ऐसी खबरें आई थीं कि पिता की दूसरी शादी का सुनकर बेटे सनी देओल ने हेमा मालिनी पर चाकू से हमला किया था. ऐसे में प्रकाश कौर ने सफाई दी थी.'


प्रकाश ने कहा था- 'ये सही नहीं है, हर बच्चा चाहता है कि उसके पापा उसकी मां को ही सबसे ज्यादा प्यार करें. इसका मतलब यह नहीं है कि वह उस दूसरी औरत को मार देगा, जो उसके पिता को प्यार करती है. मैं न ज्यादा पढ़ी-लिखी हूं और न ही खूबसूरत थी, लेकिन अपने बच्चों की नजरों में दुनिया की सबसे अच्छी मां हूं. इसी तरह मेरे लिए मेरे बच्चे दुनिया में सबसे बेहतरीन हैं. मुझे अपने बच्चों पर पूरा भरोसा है कि मेरा कोई बच्चा किसी को भी तकलीफ नहीं पहुंचा सकता है.'


ये भी पढ़ें: 'तुम उस जगह पर नहीं हो...' वरुण धवन को एक्शन फिल्म में कास्ट करने से डायरेक्टर ने किया था इनकार, ये थी वजह