इस एक्टर ने शाहरुख, सलमान, अमिताभ से ज्यादा दी हैं हिट फिल्में, फिर भी नहीं मिला कभी सुपरस्टार का ताज
This Actor Gave More Hits: कई एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर ऑडियंस का दिल जीता है. एक ऐसे ही एक्टर हैं जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन फिर भी कभी उन्हें सुपरस्टार नहीं कहा गया.
This Actor Gave More Hits: एक्टर्स को उनकी सिनेमाघरों और ऑडियन्स के बीच पावर के दम पर स्टार या सुपरस्टार कहा जाता है. जितना बड़ा एक्टर का और होता है उतना ही बड़ा उसका स्टारडम होता है. जो एक्टर सबसे ज्यादा हिट फिल्में देता है उसे अपने आप लोग सुपरस्टार कहने लगते हैं लेकिन एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में 74 हिट फिल्में दी हैं लेकिन फिर भी उन्हें कभी किसी ने सुपरस्टार नहीं कहा है. हिट फिल्मों की लिस्ट में इस एक्टर ने कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया है.
बॉलीवुड में जिस एक्टर ने सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं वो कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र हैं. धर्मेंद्र ने अपने करियर में 239 फिल्में की हैं जिसमें से 74 हिट और 20 सेमी हिट देने का रिकॉर्ड है.
अमिताभ बच्चन को छोड़ दिया पीछे
हिट फिल्मों की लिस्ट में धर्मेंद्र ने कई बड़े एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है. जिसमें अमिताभ बच्चन (56), राजेश खन्ना (42), अक्षय कुमार (40) सलमान खान (37) और शाहरुख खान (34) शामिल हैं. धर्मेंद्र ने इन सभी एक्टर्स से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं. धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाले एक्टर्स में से एक रहे हैं. उनकी 7 फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं.
इन फिल्मों ने रचा इतिहास
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत छोटी फिल्मों से की थी. छोटी फिल्मों से ही धर्मेंद्र ऊपर बढ़ते चले गए थे. उनकी कुछ फिल्मों ने बॉलीवुड में इतिहास रच दिया था. जिसमें शोले और सीता और गीता शामिल हैं. शोले में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. साथ ही धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का रोमांस भी फैंस को काफी पसंद आता है.
नहीं मिला सुपरस्टार का ताज
धर्मेंद्र हमेशा राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसे कई सुपरस्टार्स की छाया में रहे, जिन्होंने बड़ी हिट फ़िल्में दीं, जबकि उनकी हिट फ़िल्में ज़्यादातर मल्टी-स्टारर थीं. 80 के दशक से, उन्होंने छोटे बजट की एक्शन फ़िल्मों की ओर रुख किया, यही वजह है कि उन्हें कभी भी टॉप स्टार के टैग की दौड़ में नहीं माना गया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ फिल्म तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया में नजर आए थे. अभी भी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स लाइन में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: क्या आपने देखी हैं खौफनाक क्राइम पर बनी ये फिल्में, सीरियल किलर की हैवानियत कंपा देंगी रू