मुंबई: सब जानते हैं कि सलमान खान धर्मेंद्र के कितने बड़े फैन हैं और देओल परिवार से उनका लगाव कितना गहरा है. शुक्रवार को 'यमला पगला दिवाना फिर से' में सलमान खान की खास झलक दिखायी देगी और फिल्म के एक गाने में वो नाचते-झूमते नजर आयेंगे. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब धर्मेंद्र से सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव पूछा गया तो उन्होंने सलमान की काफी तारीफ की. धर्मेंद्र ने कहा, " सलमान खान को मैं बेहद प्यार करता हूं. वो एक बेहद अच्छे और जेन्युइन इंसान हैं."
इसके बाद धर्मेंद्र ने सलमान खान के बारे में एक ऐसा किस्सा सुनाया जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो. धर्मेंद्र ने बताया, "...सलमान एक लेक पर शूटिंग कर रहे थे. मैंने पहली दफा सलमान को देखा. वो मुझे देखकर शरमा गये. आज भी वो मुझे देखकर शरमाते हैं. खैर, शूटिंग के दौरान कैमरा लेक में गिर गया. कैमरा निकालने के लिए सलमान ने लेक में छलांग लगा दी. पता नहीं कहां से, नीचे गहराई से वो कैमरा निकाल लाया. ये देखकर मुझे लगा लड़का काफ़ी दिलेर है ! वो एक अच्छे एक्टर भी हैं. पहली फिल्म में उसे अच्छे डांसर के तौर पर भी देख लिया था. सलमान एक अच्छे एक्टर भी हैं.
सोनाली बेंद्रे ने बेटे के बर्थडे पर शेयर किया इमोशनल वीडियो लिखा, ये पहली बार है जब...
धर्मेंद्र ने आगे कहा, "सलमान एक इमोशनल शख्स हैं. अगर आप अच्छे इंसान नहीं हैं तो कुछ भी नहीं हैं." फिल्म इंडस्ट्री से चार साल तक गायब रहने के बाद हाल ही में बॉबी देओल ने सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' से बॉलीवुड में वापसी की थी. ऐसे में अपनी जिंदगी के सबसे खराब दौर के बारे में पूछने पर बॉबी ने कहा, "मेरी हमेशा से एक फैन फॉलोइंग रही है, मेरे परिवार की एक फैन फॉलोइंग रही है. मेरा परिवार मुझसे इसलिए निराश था क्योंकि मैं कुछ भी सही नहीं कर रहा था. मैं अपना ख़्याल नहीं रख पा रहा था और मेरे हालत अच्छी नहीं थी. और तो और मुझे इन बातों का एहसास तक नहीं हो पा रहा था."
बॉबी ने आगे कहा, "लोग मुझसे मिलते थे, मेरे ऑटोग्राफ्स लेते थे और कहते थे कि आप फिल्मों में वापसी क्यों नहीं करते हैं? तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैंने अपने साथ ये क्या कर लिया है. फिर मुझे इस बात की समझ आयी कि मुझे काम पर फोकस करना है और अपना ख़्याल रखना है."
VIDEO: गर्लफ्रेंड जियोर्जिया के साथ पहली बार इस अंदाज में अरबाज खान ने दिए पोज
बॉबी ने अपने पिता धर्मेंद्र की मिसाल देते हुए कहा, "मेरे पिता को देखिए, वो 82 साल के हैं और वो अब भी काम करना चाहते हैं और वो मेरे प्रेरणास्रोत हैं। इंडस्ट्री में इतने साल गुजारने के बाद आज भी उनमें काम करने की वही ललक है. इतने सालों बाद भी पापा में काम करने की भूख है, ऐसे में मैं सोचता था कि आखिर मेरे अंदर की वो आग कहां चली गयी? क्यों मैंने हार मान ली और खुद से हमदर्दी जताने लगा? तब जाकर मैं नींद से जागा और फिर मैंने अपना ख़्याल रखना शुरू किया."
बॉबी ने अपने करियर के रिवाइवल के लिए सलमान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "इसके बाद मैं सलमान से मिला, जिन्होंने मुझे फिर से काफी प्रेरित किया. मैं काफी शुक्रगुजार हूं इस बात का कि लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया. मैं इस बात को लेकर काफी खुश हूं कि मेरे इस नये अंदाज और 'रेस 3' में मेरे परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं."