Esha Deol की शादी में जब Sunny और Bobby के बारे में पूछने पर भड़क गए थे Dharmendra, कहा था- 'आप बकवास मत कीजिए'
Bollywood Kissa: ईशा देओल की शादी के समय पर धर्मेंद्र गुस्सा हो गए थे. मीडिया ने जब धर्मेंद्र से सनी देओल और बॉबी देओल के बारे में पूछा था तो वह गुस्सा हो गए थे.
Bollywood Kissa: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने एक नहीं दो शादियां की हैं. शादीशुदा होने के बावजूद उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की थी. सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के बाद से देओल परिवार सुर्खियों में बना हुआ है. करण की शादी में हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों में से कोई नहीं पहुंचा था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मीडिया धर्मेंद्र से ईशा देओल की शादी में सनी और बॉबी के ना आने के बारे में पूछ रहे हैं.
धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी. जिनसे उनके चार बच्चे हैं. धर्मेंद्र और प्रकाश के दो बेटे सनी देओल, बॉबी देओल हैं, वहीं दो बेटियां विजेता और अजीता हैं. वहीं हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं. ईशा देओल की शादी के दौरान धर्मेंद्र को गुस्सा आ गया था.
मीडिया पर भड़के धे धर्मेंद्र
ईशा देओल की शादी में सनी देओल और बॉबी देओल शामिल नहीं हुए थे. जब मीडिया ने इस दौरान धर्मेंद्र से ईशा के दोनों भाईयों के बारे में पूछा था तो एक्टर का पारा बढ़ गया था. जब मीडिया ने धर्मेंद्र से पूछा- बहन की शादी में बड़े भाई दिखाई नहीं दे रहे. इसके बाद धर्मेंद्र को गुस्सा आ गया है उन्होंने कहा- आप बकवास मत कीजिए.
धर्मेंद्र के सपोर्ट में उतरी थीं प्रकाश
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश एक बार हेमा मालिनी से उनकी शादी को लेकर सपोर्ट में उतरी थीं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक प्रकाश कौर ने कहा था- सिर्फ मेरा पति क्यों, क्यों भी पुरुष मुझसे पहले हेमा को चुनेगा. कोई मेरे पति को वुमेनाइजर कैसे कह सकता है जब आधी इंडस्ट्री ये ही कर रही है. सभी हीरोज के अफेयर चल रहे हैं और दूसरी बार शादी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शादी कर यूएस सेटल हो गई थीं 'अशोक सम्राट' की ये पॉपुलर एक्ट्रेस, फिर क्या हुआ कि मौत को गले लगाने का बना लिया था मन!