पोते करण देओल की शादी के लिए सज गया है धर्मेंद्र का बंगला! जाने हल्दी, मेहंदी से लेकर वेडिंग वेन्यू तक की सभी डिटेल्स
Dharmendra Grandson Wedding: करण देओल और दृष्टि आचार्य और छह साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और इसी साल की शुरुआत में दोनों की सगाई भी हो गई है. अब करण और दृष्टि शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
![पोते करण देओल की शादी के लिए सज गया है धर्मेंद्र का बंगला! जाने हल्दी, मेहंदी से लेकर वेडिंग वेन्यू तक की सभी डिटेल्स Dharmendra Grandson Karan Deol to marry Drishti Acharya reception on 18th June 2023 पोते करण देओल की शादी के लिए सज गया है धर्मेंद्र का बंगला! जाने हल्दी, मेहंदी से लेकर वेडिंग वेन्यू तक की सभी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/09/4585a49cacaeb06286de4b7ac9dab1941686290708220646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dharmendra Grandson Karan Deol Wedding: धर्मेंद्र के पोते करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और मशहूर फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती दृष्टि आचार्य के साथ शादी करने जा रहे हैं. धर्मेंद्र के फूलों और लाइट्स से सजे बंगले को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जोरो-शोरो से लगा हुआ है. बता दें कि 16 जून से करण और दृष्टि की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी.
ईटाइम्स के मुताबिक 18 जून को मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में दृष्टि आचार्य और करण देओल का रिसेप्शन फंक्शन किया जाएगा. जिसमें बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री की भी कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी. ईटाइम्स ने ही पहले देओल्स खानदान में शादी होने की जानकारी दी थी. जिसमें पूरे बॉलीवुड के शामिल होने की उम्मीद की गई थी.
धर्मेंद्र-प्रकाश की सालगिरह पर हुई थी करण की सगाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक दृष्टि आचार्य और करण देओल करीब छह साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और इसी साल की शुरुआत में दोनों की सगाई भी की गई जिसमें बहुत करीबी लोगों को न्यौता दिया गया था. खबर है कि करण के दादा-दादी यानि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह के मौके पर ही दोनों की इंगेजमेंट हुई थी. इस मौके पर पूरे देओल परिवार के शामिल होने की खबर है.
करण के पास पाइपलाइन में कई फिल्में
करण देओल के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने दादा की ही फिल्म यमला पगला दीवाना 2 में एक सहयोगी निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद फिल्म पल पल दिल के पास अपना एक्टिंग डेब्यू किया और अब अपने 2 और देखो जरा जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. दृष्टि के बारे में बात करें तो वे भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हों लेकिन वे शुरू से ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Lust Story 2: ‘लस्ट स्टोरी 2’ में विजय वर्मा का कैसा है किरदार? फैंस के सवाल पर एक्टर ये मजेदार जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)