Dharmendra First Crush: इस एक्ट्रेस के दीवाने थे धर्मेंद्र, कई-कई बार देखने जाते थे फिल्म, ही-मैन ने खुद किया था खुलासा
Dharmendra First Crush: एक्टर धर्मेद्र ने अपने समय में ढेरों सुपरहिट फिल्में दीं. एक दौर था जब वो एक एक्ट्रेस के बहुत बड़े फैन थे. धर्मेंद्र उन्हें काफी पसंद भी करते थे, उन्होंने हमेशा उनकी तारीफ की.
Dharmendra First Crush: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर धर्मेंद्र पंजाब के एक गांव से आए और हिंदी सनेमा पर छा गए. उन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाई और आज लगभग 85 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र फिल्मों में काम कर रहे हैं. फिल्मों में आने से पहले धर्मेंद्र एक एक्ट्रेस के दीवाने थे और उनकी फिल्में देखने जाया करते और इस बारे में उन्होंने खुद ही बताया था.
धर्मेंद्र ने बताया था कि वो 40 दिनों तक रोज मीलों चलकर उस एक्ट्रेस की फिल्में देखने जाया करते थे. उस एक्ट्रेस का नाम सुरैया है जिनका जिक्र धर्मेंद्र आज भी अपनी बातों में कभी कर दिया करते हैं.
धर्मेंद्र ने सुरैया की तारीफ में क्या कहा?
60 के दशक में धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में आए. शानदार बॉडी, दमदार आवाज और स्मार्ट लुक के साथ धर्मेंद्र की एंट्री और उस दौर में लड़कियां उनपर काफी फिदा थीं. धर्मेंद्र के पिता टीचर हुआ करते थे लेकिन धर्मेंद्र फिल्मों में काम करना चाहते थे. एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि उन्हें फिल्में बहुत पसंद थीं और सुरैया उनकी फेवरेट एक्ट्रेस थीं. उन्होंने बताया कि सुरैया की फिल्म दिल्लगी को उन्होंने 40 बार देखी थी और वो भी मीलों चलकर शहर में देखने जाया करते थे.
उनकी फिल्मों को इतनी बार देखने के बाद धर्मेंद्र ने तय किया कि उन्हें एक्टर ही बनना है. सुरैया उस दौर की फेमस एक्ट्रेस थीं और दिखने में बेहद खूबसूरत भी थीं. धर्मेंद्र अक्सर उनकी खूबसूरती का जिक्र किया करते और कहते कि उनकी जैसी खूबसूरत महिला उन्होंने शायद ही कभी देखी.
कौन थीं सुरैया?
अगर बात सुरैया की करें तो साल 1936 में फिल्म मैडम फैशन से उन्होंने डेब्यू किया था. इस फिल्म के अलावा सुरैया ने 'अनमोल घड़ी', 'मिर्जा गालिब', 'दिल्लगी', 'दास्तां', 'दर्द' और 'बड़ी बहन' जैसी फिल्मों में काम किया. सुरैया का पूरा नाम सुरैया जमाल शेख था और उनका निधन 31 जनवरी 2004 को हो गया था. सुरैया ने कम फिल्में कीं लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग काफी थी और उन्हें चाहने वालों में धर्मेंद्र भी शामिल रहे.
बाद में हुई थी हेमा मालिनी से मुलाकात
धर्मेंद्र की शादी 19 की उम्र में प्रकाश कौर से हो गई थी. जिनसे उन्हें 4 बच्चे भी थे लेकिन साल 1975 में धर्मेंद्र और हेमा मालिकी की नजदिकी बढ़ने लगी थी. साल 1980 में धर्मेंद्र ने इस्लाम अपनाने के बाद हेमा से दूसरी शादी कर ली थी. धर्मेंद्र और हेमा उस दौर की सुपरहिट जोड़ी हुआ करती थी जिन्होंने साथ में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं.
यह भी पढ़ें: हाथों में हाथ डाले रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी बेन्ज संग स्पॉट हुए ईशान खट्टर, मां नीलिमा भी दिखीं साथ