Dharmendra Birthday: 'पापा आपसे बहुत प्यार करता हूं', 89 साल के हुए 'हीमैन' धर्मेंद्र, बेटे सनी देओल ने शेयर की अनसीन फोटोज
Dharmendra Birthday: धर्मेंद्र 89 साल के हो गए हैं. सनी देओल ने पापा धर्मेंद्र को बर्थडे विश की है. उन्होंने अपने साथ की कई अनसीन फोटोज भी शेयर की हैं.
Dharmendra Birthday: हिन्दी सिनेमा में लंबा अर्सा गुजार चुके सुपरस्टार धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 89वां बर्थडे मना रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए सनी देओल ने अपने पापा को शुभकामनाएं दी हैं.
सनी देओल ने धर्मेंद्र को किया विश
सनी देओल ने कुछ अनसीन तस्वीरों के साथ पिता धर्मेंद्र को बर्थडे विश किया. तस्वीरों की इस रील के बैकग्राउंड में हैप्पी बर्थडे धुन सुनाई दे रही है. कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.
सनी के इस पोस्ट में कुछ फोटो उस दौरान की हैं जब सनी देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे. बॉबी देओल भी कुछ फोटोज में नजर आ रहे हैं. सनी की इस पोस्ट में फैंस भी धर्मेंद्र को विश कर रहे हैं.
बता दें कि 89 के धर्मेंद्र इस उम्र में भी काफी सक्रिय हैं. अक्सर अपना रूटीन फैंस संग शेयर करते रहते हैं. कुछ दिन पहले ही विदेश में थे वहां से लौटे तो तुरंत अपडेट दिया कि वो लौट आए हैं.
View this post on Instagram
धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को ये जानकारी साझा की थी- वो बहुत खुश हैं कि वो अपनी मातृभूमि लौट आए हैं. उनका एक और पोस्ट चर्चा में रहा था. उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था- मेरा नाम धर्मेंद्र मेरे पिता ने रखा था. लेकिन आप लोगों ने इतना प्यार दिया और मुझे हीमैन बना दिया.
मालूम हो कि पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल में 8 दिसंबर को 1935 में धर्मेंद्र का जन्म हुआ था. यहां से उन्होंने मुंबई तक का सफर तय किया. आज भी कई मौकों पर जब पंजाब की बात आती है तो धर्मेंद्र भावुक हो जाते हैं. वो साहनेवाल से काफी प्यार करते हैं. एक चर्चा के दौरान उन्होंने बताया था कि उनके पिता ने एक नीम का पेड़ लगाया था. आज वो नीम का पेड़ काफी बड़ा हो चुका है. मैं जब भी उस नीम के पेड़ के पास जाता हूं तो मुझे ये अहसास होता है कि वह मुझसे कह रहे हैं मैं कहीं नहीं गया हूं मैं यहां हूं तेरे पास.