बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों फिल्मों से भले ही दूर हैं लेकिन वो अपने निजी जीवन में कुछ न कुछ नया करते रहते हैं. अब धर्मेंद्र ने अनाउंस किया है कि वो जल्द ही अपनी एक नई रेस्तरां चेन शुरू करने जा रहे हैं.
धर्मेद्र वैलेंटाइन डे के दिन 'ही-मैन' नामक एक नया रेस्तरां खोलने जा रहे हैं. अभिनेता ने बुधवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपने इस नए उद्यम की जानकारी दी. मशहूर गरम-धरम ढाबा के बाद यह धर्मेद्र का दूसरा रेस्तरां है. करनाल हाइवे पर वह इस रेस्तरां को खोलने जा रहे हैं.
'ही-मैन ऑफ बॉलीवुड' के नाम से जाने जाने वाले धमेंद्र ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "प्यारे दोस्तों, मेरे रेस्तरां 'गरम धरम ढाबा' की कामयाबी के बाद अब मैं 'ही-मैन' नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क (खेत से सीधे खाने की टेबल तक) रेस्तरां का ऐलान कर रहा हूं. दोस्तों, मैं आपके प्यार और सम्मान का दिल से आदर करता हूं. आप सभी को ढेर सारा प्यार..आपका धरम."
उन्होंने सोशल मीडिया में अपने प्रशंसकों को यहां आमंत्रित करते हुए लिखा, "प्रिय प्रशंसकों, अपार आनंद और कृतज्ञता के साथ, मैं 'ही-मैन' नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क रेस्तरां के लॉन्च का ऐलान करता हूं. करनाल हाइवे पर वैलेंटाइन डे के दिन सुबह साढ़े 10 बजे इसे लॉन्च किया जा रहा है." इस रेस्तरां के लिए धर्मेद्र पिछले काफी समय से कड़ी मेहनत कर रहे थे.