बॉलीवुड लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर बीते कई दिनों से तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि अब कहा जा रहा है कि उनकी सेहत में पहले से सुधार है और वो बहुत जल्द डिस्चार्ज भी हो सकती हैं. लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने की खबर सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगते नजर आए. इसी क्रम में बॉलीवुड के गरम धरम धर्मेंद्र ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की.


धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर लता मंगेशकर की एक तस्वीर शेयर की है जो कि एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है. ये तस्वीर लता मंगेशकर की जवानी तस्वीर है. लता की तस्वीर शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, जान हो जमाने की.. यूं ही मुस्कुराती रहो. लव यू लता जी. 





इससे पहले फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर भी लता मंगेशकर से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. इस मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि लताजी की हालत अब स्थिर है. मधुर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अस्पताल जाकर लता मंगेशकर दीदी से मिला. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उनकी हालत अब स्थिर है. उपचार का सकारात्मक असर हो रहा है. उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने वाले हर व्यक्ति को धन्यवाद!"





यहां आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ को एक विश्वस्त सूत्र से ताजा जानकारी मिली है कि तबीयत में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए लता मंगेशकर को अब लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) से हटा दिया गया है.


सूत्र ने यह जानकारी भी दी है कि लता दीदी को फिलहाल वेंटिलेटर से हटाकर इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में शिफ्ट कर दिया गया है. सूत्र ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि लता दीदी को आईसीयू में रखने का मकसद भी उनकी ठीक से देखभाल करने का है और फिलहाल उन्हें अंडर ऑब्जर्वेशन ही रखा गया है.