सनी देओल की जमकर तारीफ कर रहे हैं धर्मेंद्र, कहा- गुरदासपुर के लिए वो करेगा हर मुमकिन काम
धर्मेंद्र इन दिनों अपने बेटे सनी देओल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक के बाद एक उन्होंने सोशल मीडिया पर सनी देओल की न सिर्फ तारीफ की बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया.
बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपने बेटे सनी देओल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक के बाद एक उन्होंने सोशल मीडिया पर सनी देओल की न सिर्फ तारीफ की बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया.
धर्मेंद्र ने ट्वीट करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया सनी देओल को इतना प्यार देने के लिए साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बतौर पिता वो थोड़ा चिंतित भी हैं. धर्मेंद्र ने ट्वीट कर लिखा, ''प्रिय दोस्तों शुक्रिया, सनी देओल को इतना प्रोत्साहित करने के लिए. गुरदासपुर के लोगों के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगा. एक चिंतित पिता.''
Dear friends,thanks 🙏 a lot for your encouraging comments for sunny . He will do his best for Gurdaspur 🙏 A worried father🙏 pic.twitter.com/j1kYmTfyxU
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 27, 2019
इससे पहले भी धर्मेंद्र ने सनी देओल को लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें वो उन्हें नसीहत देते नजर आ रहे थे. धर्मेंद्र ने ट्वीट किया, ''नौकरी समझ कर फर्ज निभाना सनी बेटे.गॉड ब्लैस यू. ''
नौकरी समझ कर फ़र्ज़ निभाना, सनी बेटे .God bless you 🤧 pic.twitter.com/axIJbuW7lQ
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 25, 2019
वीना नाम की एक महिला किसी कारण कुवैत में फंस गई थी. यह बात बीजेपी के जिला प्रधान विपिन महाजन को मिली. उन्होंने वीना के परिवार की गुहार करतारपुर कॉरिडोर का दौरा करने के दौरान सांसद सनी देयोल को बताई.
इसके बाद सनी ने भारतीय एम्बैसी के सहयोग से कुवैत में फंसी महिला को ढूंढ निकाला. वह 25 जुलाई को भारत वापिस आई. सनी के इस काम से गुरदास पुर के लोगों में जहां खुशी है तो वहीं पिता धर्मेंद्र का सिर भी गर्व से ऊंचा हो गया है.