एक फैन ने धर्मेंद्र को टैग करते हुए हेमा मालिनी का वीडियो शेयर किया. फैन को जवाब में देते हुए धर्मेंद्र ने ट्वीट कर मजेदार रिएक्शन दिया. धर्मेंद्र ने लिखा, ''हां फिल्म्स में, मुझे भी अनाड़ी लग रही थी. मैं ने मगर बचपन में अपनी मां का हमेशा हाथ बंटाया और मैं झाड़ू लगाने में माहिर था. मुझे सफाई से प्यार है.''
धर्मेंद्र के इस ट्वीट के जवाब में फैन ने लिखा, सर आप महान हैं, इससे ज्यादा स्वीट औऱ सच्चा जवाब कोई और नहीं दे सकता. आप शानदार हैं. एक फैन ने हेमा मालिनी की वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया.. जब हॉगवर्ट्स में नए प्रवेशकों को पहली बार ब्रूमस्टिक में पेश किया जाता है.
यही नहीं हेमा मालिनी के इस वायरल वीडियो पर ऐसे ही कई मजेदार रिएक्शन फैंस की तरफ से सोशल मीडिया पर आए. इससे पहले भी हेमा मालिनी की किसानों के साथ की कुछ तस्वीरें वायरल हो गईं थी जिसमें वो खाना पूर्ति और फोटो के लिए किसानों की मदद करती नजर आ रही थी.