Dharmendra On Esha Deol Divorce: बॉलीवुड के दिगग्ज स्टार्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने हाल ही में भरत तख्तानी संग अपने तलाक की अनाउंसेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था. ईशा और भरत की 12 साल की शादी टूट गई थी. इस कपल की दो बेटियां भी हैं. वहीं अब खबरें आ रह हैं कि बेटी ईशा के तलाक से उनके पिता धर्मेंद्र काफी दुखी हैं और वे चाहते हैं कि ईशा अपने इस फैसले के बारे में दोबारा सोचे.


बेटी ईशा के तलाक से दुखी हैं पापा धर्मेंद्र!
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक देओल फैमिली के परिवार के करीबी एक सूत्र ने दावा किया कि, "कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के परिवार को टूटते हुए देखकर खुश नहीं हो सकते. धर्मेंद्र जी भी एक पिता हैं और उनका दर्द कोई भी समझ सकता हैय ऐसा नहीं है कि वह अपनी बेटी के अलग होने के फैसले के खिलाफ हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि उसे इस बारे में दोबारा सोचने की क्या जरूरत है.'


अलग होने के बारे में दोबारा सोचें ईशा-भरत
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा कि ईशा और भरत दोनों धर्मेंद्र के बहुत करीब हैं. भले ही वेटरन एक्टर अपनी बेटी के फैसले के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनका स्ट्रॉन्गली मानना ​​है कि माता-पिता के सैपरेशन का बच्चों पर इफेक्ट पड़ता है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा, "वह वास्तव में दुखी है, और यही वजह है कि वह चाहते हैं कि वे अलग होने पर दोबारा सोचें . ईशा और भरत की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं. वे अपने नाना-नानी के बहुत करीब हैं. अलग होने से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और इसलिए धरमजी को लगता है कि अगर शादी बचाई जा सकती है तो उन्हें ऐसा करना चाहिए. "


 






ईशा और भरत की दो बेटिया हैं
बता दें कि ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 2012 में शादी की थी लेकिन इस महीने की शुरुआत में उन्होंने तलाक की अनाउंसमेंट कर सभी को चौंका दिया.  12 साल साथ रहने के बाद. दोनों ने एक जॉइंस स्टेटमेंट जारी कर खुलासा किया कि उन्होंने "परस्पर और सौहार्दपूर्ण तरीके से" अलग होने का फैसला किया है. उन्होने लिखा, "हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमारे लिए हमारी बेटियां प्रायोरिटी रहेंगी. हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.'' ईशा और भरत की दो बेटिया हैं. राध्या 6 साल की और मिराया चार साल की हैं.


अपनी बेटी ईशा के फैसले के सपोर्ट में हैं हेमा मालिनी
इससे पहले, ज़ूम की एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ईशा और भरत के तलाक से परिवार में किसी को हैरानी नहीं हुई क्योंकि यह 'कुछ समय से चल रहा थाय' इसमें आगे बताया गया कि ईशा की मां और दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपनी बेटी के फैसले के सपोर्ट में हैं और इस बारे में बात नहीं करना चाहतीं.


ये भी पढ़ें:-Lal Salaam BO Collection Day 8: रजनीकांत की 'लाल सलाम' ने 8 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम, लाखों कमाना भी हुआ मुश्किल, जानें- कलेक्शन