Dharmendra Meets Aamir Khan: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. फैंस को भी धर्मेंद्र के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. धर्मेंद्र ने हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) और उनके बेटे आजाद (Azad Rao Khan) से मुलाकात की. जिसकी तस्वीरें धर्मेंद्र ने शेयर की है. इन तस्वीरों में धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं.
धर्मेंद्र ने आमिर और उनके बेटे आजाद राव खान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आई... बहुत ही प्यारे मुलाकात... आमिर और उसके प्यारे बेटे के साथ... यादों की बारात. धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-राम-राम पाजी. वहीं एक ने हार्ट इमोजी पोस्ट की.
यादों की बारात में आमिर ने किया था काम
बता दें धर्मेंद्र की फिल्म यादों की बारात में आमिर खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. इस फिल्म में आमिर की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था. धर्मेंद्र और आमिर की ये फोटोज खूब वायरल हो रही है.
धर्मेंद्र इस समय फैमिली के साथ अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं. एक तरफ उन्होंने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से कमबैक किया है. जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ वह सनी देओल की गदर 2 धमाल मचा रही है. पूरी देओल फैमिली गदर 2 की सक्सेस सेलिब्रेट कर रही है.
आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्ल़ॉप साबित हुई है. लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है. एक्टिंग से ब्रेक लेकर आमिर अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं.