Abhay Deol Net Worth: बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र के दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं. दोनों फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स हैं. वहीं उनके भाई अजीत देओल के बेटे अभय देओल का करियर फ्लॉप रहा. अभय देओल ने कई फ्लॉप फिल्में दीं, फिर भी उनकी लाइफस्टाइल इतनी लग्जरियस है जिसे कोई सफल एक्टर भी मेनटेन नहीं कर पाता है.


अभय देओल कमाल के एक्टर हैं जिनकी फैन फॉलोविंग है लेकिन उनकी फिल्में फ्लॉप रही. हालांकि, कुछ फिल्में हिट भी रहीं. अभय देओल की नेटवर्थ कितनी है, उनकी कमाई कैसे होती है और उनकी लाइफस्टाइल कैसी है चलिए बताते हैं.


अभय देओल की फिल्में


48 वर्षीय एक्टर अभय देओल के पिता अजीत देओल थे और मां उषा देओल हैं. अभय ने साल 2005 में आई फिल्म सोचा ना था से डेब्यू किया था, ये फिल्म इम्तियाज अली ने बनाई थी. इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले थे और फिल्म एवरेज थी.






इसके बाद साल 2006 में इनकी दो फिल्में 'आहिस्ता-आहिस्ता' और 'हनीमून ट्रैवेल प्राइवेट लिमिटेड' आईं जिसमें से पहली वाली फ्लॉप और दूसरी सफल हुई थी. अभय देओल ने अपने अब तक के करियर में लगभग 25 फिल्में कीं जिनमें से 13 फ्लॉप रहीं. अभय की सफल फिल्मों में 'देवडी', 'जिंदगी नाम मिलेगी दोबारा' और 'रांझणा' है.


अभय देओल की नेटवर्थ


अभय देओल अपने खानदान में सबसे अमीर हैं. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, अभय देओल के पास 400 करोड़ की प्रॉपर्टी है. अभय देओल अगर किसी फिल्म में नजर आते हैं तो उसका 1 से 3 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. उन्होंने अपना पैसा कई अलग-अलग जगहों पर निवेश किया हुआ है. साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट और ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स के जरिए भी लाखों रुपये की कमाई करते हैं. 


अभय देओल की लाइफस्टाइल


अभय देओल की उम्र 48 साल है और उम्र के इस पड़ाव पर भी उन्होंने शादी नहीं की. हालांकि, उनके कई रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में आईं. अभय देओल ज्यादातर विदेश में रहते हैं और उनकी लाइफस्टाइल कैसी है वो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. अभय देओल एक जिंदादिल इंसान हैं जिन्हें आप उनके वीडियोज में देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 की गोलू कर चुकी हैं Vicky Kaushal के साथ रोमांस! फिल्म थी फ्लॉप लेकिन हर दिल को छू गई, जानें कहां देख सकते हैं