Dharmendra Reaction On Kissing Scene: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) इस समय हर जगह छाई हुई है. इस फिल्म में शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म जब से रिलीज हुई है ये तब से अपने एक सीन को लेकर चर्चा में बनी हुई है. ये सीन है धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन. फिल्म के रिलीज होते ही धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन वायरल होने लगा था किसी ने भी ये एक्सपेक्ट नहीं किया था. हाल ही में फिल्म की सक्सेस पार्टी में धर्मेंद्र से इस सीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसके बाद लोगों की हंसी नहीं रुकी.
मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा- मुझे इस सीन को लेकर लोगों के बहुत मैसेज आ रहे हैं. मैंने कहा- ये तो मेरे दायें हाथ का काम है. कुछ बाएं हाथ से करवाना हो तो वो भी करवा लो.
बहुत मजा आया
धर्मेंद्र ने आगे कहा- बहुत मजा आया. उनका ये रिएक्शन सुनकर मीडिया के लोग बहुत जोर से हंसने लगे. इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा- मैं फिल्म के बारे में बात कर रहा हूं.
करण जौहर के बारे में कही ये बात
धर्मेंद्र ने किसिंग सीन के बारे में करण जौहर की तरफ हिंट देते हुए कहा- कैप्टन अच्छा हो तो टीम बहुत अच्छा खेलती है. और ये कहता है पांच साल बाद आया है. करण पांच साल या सात साल बाद आए ये अपना जौहर दिखा के जाएगा. मैंने जब ये कहानी सुनी मुझे लगा घर-घर की कहानी है. ये अच्छई कहानी है और मुझे भी जब मौका मिलता है तो छक्का मार देता हूं. आपके दिल में मेरे लिए जो जगह है वो कभी नहीं जाने दूंगा.
रणवीर सिंह की एक्टिंग की तारीफ करते हुए धर्मेंद्र ने कहा- वह बहुत अच्छे एक्टर और इमोशनल इंसान हैं. उनके साथ हर यूनिट पर हर पल मैंनें खूब एंजॉय किया.