मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को हाल ही में डेंगू हो गया था, हालांकि अब उनकी सेहत में सुधार है. धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम के ज़रिए फैंस को जानकारी दी है कि वो अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. धर्मेंद्र पिछले हफ्ते डेंगू की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे. तीन दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.


83 साल के धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “दोस्तों, लखनऊ गया था.... अचानक डेंगू नाम की बेशर्म बीमारी ने आ घेरा ......... अब ज़रा आराम है..... ऊंट पे बैठे को भी कुत्ता काट जाता है.”





धर्मेंद्र ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘‘मित्रों बहुत-बहुत प्यार. आपकी दुआओं से अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं.’’





आपको बता दें कि धर्मेंद्र को पिछले हफ्ते खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चूंकि उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा था, इसलिए तीन दिन बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी. अभिनेता से जुड़े सूत्रों ने बताया, ‘‘कुछ दिन पहले उन्हें डेंगू हुआ था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तीन दिन बाद वह घर लौट आये. अब वह पहले से बेहतर हैं और आराम कर रहे हैं.’’


पिछले महीने अभिनेता को अपने पोते करण देओल की पहली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर देखा गया था. हाल में वो फिल्म ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ में बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ दिखे थे.


ये भी पढ़ें:


जन्मदिन विशेष: ‘डॉन’ से लेकर ‘शराबी और ‘पिंक’ तक, अमिताभ बच्चन की इन फिल्मों के डॉयलॉग्स फैंस को याद हैं


बर्थडे स्पेशल: अमिताभ बच्चन ही हैं इंडस्ट्री के 'शहंशाह', शाहरुख लेकर आमिर तक कोई नहीं तोड़ पाया उनके ये रिकॉर्ड