एक्सप्लोरर
Advertisement
‘यमला पगला दीवाना2’ के बकवास होने का शूटिंग के दौरान ही हो गया था एहसास : धर्मेन्द्र
मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र का कहना है कि फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ बनाने का लक्ष्य कॉमेडी फिल्म बनाना था लेकिन उसके सीक्वल की शूटिंग के दौरान ही उसके बकवास होने का पता चल गया था.
नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र का कहना है कि फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ बनाने का लक्ष्य कॉमेडी फिल्म बनाना था लेकिन उसके सीक्वल की शूटिंग के दौरान ही उसके बकवास होने का पता चल गया था. ‘यमला पगला दीवाना’ में धर्मेन्द्र और उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल थे. ये तिकड़ी पहली बार वर्ष 2006 में आई फिल्म ‘अपने’ में साथ नजर आई थी.
‘यमला पगला दीवाना’ सीरिज की पहली फिल्म वर्ष 2011 में बड़े पर्दे पर आई और हिट रही लेकिन उसका सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाया. धर्मेन्द्र ने कहा, ‘अपने’ ने सब की आंखे नम कर दी थी इसलिए मैंने किसी को कहा था कि अगली बार मैं तुम्हें हंसाऊंगा. उस समय हमारे पास तब कोई पटकथा भी नहीं थी. हमनें ‘यमला पगला दीवाना’ (पहली) बनाई. लेकिन फिर एक बीमारी थी सीक्वल बनाने की.’
उन्होंने कहा, ‘हमें सीक्वल बनाना था लेकिन इसमें समय लग रहा था. चीजें ठीक नहीं हो रही थीं और पटकथा भी सही नहीं थी. फिल्म की शूटिंग करते समय ही मुझे पता था कि यह बकवास है और मैंने क्रू (शूटिंग में साथ काम कर रहे लोगों) से भी कहा था कि मुझे शूटिंग करने में मजा नहीं आ रहा. आपको पता होता है कि यह सही है या नहीं.’ यह तिकड़ी ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ में एक बार फिर साथ आ रही है और अभिनेता को उम्मीद है कि इस बार दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी. फिल्म 31 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
स्वाति तिवारीस्तंभकार
Opinion