‘यमला पगला दीवाना’ सीरिज की पहली फिल्म वर्ष 2011 में बड़े पर्दे पर आई और हिट रही लेकिन उसका सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाया. धर्मेन्द्र ने कहा, ‘अपने’ ने सब की आंखे नम कर दी थी इसलिए मैंने किसी को कहा था कि अगली बार मैं तुम्हें हंसाऊंगा. उस समय हमारे पास तब कोई पटकथा भी नहीं थी. हमनें ‘यमला पगला दीवाना’ (पहली) बनाई. लेकिन फिर एक बीमारी थी सीक्वल बनाने की.’
उन्होंने कहा, ‘हमें सीक्वल बनाना था लेकिन इसमें समय लग रहा था. चीजें ठीक नहीं हो रही थीं और पटकथा भी सही नहीं थी. फिल्म की शूटिंग करते समय ही मुझे पता था कि यह बकवास है और मैंने क्रू (शूटिंग में साथ काम कर रहे लोगों) से भी कहा था कि मुझे शूटिंग करने में मजा नहीं आ रहा. आपको पता होता है कि यह सही है या नहीं.’ यह तिकड़ी ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ में एक बार फिर साथ आ रही है और अभिनेता को उम्मीद है कि इस बार दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी. फिल्म 31 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.