Dharmendra Dance: 'हर किसी के धुन पर नाचा हूं लेकिन...' धर्मेंद्र ने शेयर की अपनी सालों पुरानी फोटो, हुईं वायरल
Dharmendra Dance: धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने बहुत डांस किया है, जबकि लोगों को ऐसा लगता है कि उन्हें डांस करना नहीं आता है.
![Dharmendra Dance: 'हर किसी के धुन पर नाचा हूं लेकिन...' धर्मेंद्र ने शेयर की अपनी सालों पुरानी फोटो, हुईं वायरल Dharmendra says he danced a lot but people still think that he cant move to the beat see photos Dharmendra Dance: 'हर किसी के धुन पर नाचा हूं लेकिन...' धर्मेंद्र ने शेयर की अपनी सालों पुरानी फोटो, हुईं वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/eef94125cd651c70f7847b9dce7813991678458950215612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dharmendra Dance: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में धर्मेंद्र ने अपनी एक सालों पुरानी तस्वीर की झलक दिखाई थी जिसमें वह मस्ती में झूमते हुए नजर आए. एक्टर ने बताया कि वह बहुत डांस करते हैं लेकिन लोगों को लगता है कि वह डांस नहीं कर सकते हैं. हालांकि, धर्मेंद्र ने कुछ देर बाद ही पोस्ट को डिलीट कर दिया लेकिन अब उनकी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई है.
धर्मेंद्र ने डांस को लेकर कही ये बात
तस्वीर में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र मस्ती में डांस कर रहे हैं और उनके सामने एक शख्स फ्लूट बजा रहा है. इस दौरान धर्मेंद्र शर्ट, ट्राउजर और सैंडल पहने हुए दिख रहे हैं. फोटो में एक्टर काफी यंग लग रहे हैं. इस तस्वीरो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, दोस्तों. धुन पर हर किसी की नाचा और लोग कहते हैं...धरम को नाचना नहीं आता.
पिछले महीने धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वह 'ताज डिवाइडेट बाय ब्लड' में नजर आएंगे और इसमें वह शेख सलीम चिस्ती का किरदार निभा रहे हैं. इस सीरीज में धर्मेंद्र के अलावा नसीरुद्दीन शाह, शुभम कुमार मेहरा, अदिति राव हैदरी, आशिम गुलाटी जैसे सितारों ने काम किया है.
इस फिल्म में नजर आएंगे धर्मेंद्र
इसके अलावा धर्मेंद्र प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे. इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में दिखेंगे. इसके डारयेक्शन की कमाल खुद करण जौहर ने संभाली है और उन्होंने हाल ही में कश्मीर में इस फिल्म की शूटिंग कम्प्लीट की है. जया बच्चन और शबाना आजमी भी इस मूवी का हिस्सा हैं. ये 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)