Dharmendra Video: धर्मेंद्र के लिए फैंस थे परेशान, एक्टर ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
Dharmendra Video: धर्मेंद्र को लेकर उनके फैंस काफी परेशान थे, फैंस को लग रहा था कि वो उदास हैं. जिसका जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने फैंस की चिंता को दूर किया है.
![Dharmendra Video: धर्मेंद्र के लिए फैंस थे परेशान, एक्टर ने वीडियो शेयर कर कही ये बात dharmendra shared special video for fans recites poem on Baisakhi Dharmendra Video: धर्मेंद्र के लिए फैंस थे परेशान, एक्टर ने वीडियो शेयर कर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/010083962e8ea5e6ff234e619ea9f0851681450451482587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dharmendra Video: बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र यूं तो अपनी फिट और चुस्त दुरुस्त अंदाज से अब भी फैंस को अपना दीवाना बनाए रखते हैं लेकिन गुरुवार को उन्होंने सैड सॉन्ग 'लगता नहीं है जी मेरा' सॉन्ग सुनते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने 'उदासी भरी शाम' लिखा था. जिसे देख उनके फैंस खासा परेशान हो गए थे और उनसे उनकी परेशानी की वजह पूछने लगे.
जिसके बाद फैंस की परेशानी को दूर करते हुए धर्मेंद्र ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक कविता तो सुनाई ही साथ ही फैंस को ये भी बताया कि वो उदास नहीं थे बल्कि उन्हें ये गाना बहुत पसंद है.
वीडियो शेयर कर फैंस की चिंता को किया दूर
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बोलते नजर आ रहे हैं, 'हेलो फ्रेंड्स, मैं उदास-बुदास नहीं हूं. मुझे बहुत पसंद है जफर साहब का ये तो मैं कभी-कभी बैठे इसको... अभी शाम को गुन-गुना रहा था तो मैंने रिकॉर्ड कर लिया और मैंने कहा अपने छोटे भैयो को, दोस्तों को, बच्चों को भेजो. मैं खुश हूं, ठीक है.' इसके बाद धर्मेंद्र ने बैसाखी के मौके पर एक कविता भी सुनाई.
Love you friends, Lagta nahin hai ji mera ….my favourite ❤️ i tweeted it for you ……otherwise i am quite happy and healthy. Something more with love to you all. jeetey raho 🙏 Thanks for your loving response. pic.twitter.com/iQWMMrWTb3
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) April 13, 2023
धर्मेंद्र ने बताया उनका फेवरेट सॉन्ग
धर्मेंद्र ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'लव यू फ्रेंड्स, लगता नहीं है जी मेरा... माय फेवरेट.' मैंने आपके लिए ट्वीट किया... वरना मैं काफी खुश और स्वस्थ हूं.' आप सभी के प्यार के साथ.... जीते रहो. आपकी प्यार भरी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.'
इस फिल्मों में नजर आने वाले हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेज बाय ब्लड' में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आए थे. इसके अलावा वो करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट, रणबीर सिंह, जया बच्चन जैसे स्टार्स भी दिखाई देंगे. वहीं हाल ही में उन्होंने श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' भी साइन की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)