Bobby Deol Video: 'अच्छे रोल के लिए रेडी', धर्मेंद्र ने शेयर किया बेटे बॉबी देओल का वर्कआउट वीडियो
Bobby Deol Workout Video: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने अपने बेटे और एक्टर बॉबी देओल का एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. साथ ही धर्मेंद्र ने बॉबी के लिए बड़ी बात लिखी है.

Dharmendra Shares Bobby Deol Video: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र (Dharmendra) किसी अलग परिचय के मोहताज नहीं हैं. एक्टर होने के साथ-साथ धर्मेंद्र बतौर पिता भी काफी सफल हुए हैं, क्योंकि उनके दोनों बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स में शुमार हैं. इस बीच धर्मेंद्र ने अपने छोटे बेटे बॉबी देओल का एक लेटेस्ट वर्कआउट वीडियो शेयर किया है.
धर्मेंद्र ने शेयर किया बॉबी देओल का वर्कआउट वीडियो
बुधवार को धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र के छोटे बेटे और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर बॉबी देओल जबरदस्त वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में बॉबी इंकलाइन पेंच डंबल प्रेस, पुल डाउन और पुशअप जैसी एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में धर्मेंद्र लिखा है कि- दोस्त मेरा बॉब बहुत विनम्र है और वह कुछ अच्छे रोल के लिए तैयार हो रहे हैं.
इस तरह से धर्मेंद्र ने बेटे बॉबी की तारीफ में अपनी दिल की बात लिखी है. वहीं ये इस वीडियो के साथ ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि धर्मेंद्र ने इशारों ही इशारों में बॉबी के लिए रोल की डिमांड कर डाली है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर बॉबी देओल के इस वर्कआउट वीडियो की जमकर तारीफ की जा रही है.
View this post on Instagram
इन प्रोजेक्ट्स में दिखेंगे बॉबी
बात की जाए बॉबी देओल (Bobby Deol) के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में तो आने वाले समय में बॉबी देओल की बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. जिनमें बॉबी की सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम सीजन 4 (Aashram 4) में दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनीमल (Animal) में भी बॉबी देओल अहम रोल अदा करते दिखेंगे. वहीं होम प्रोडेक्शन फिल्म अपने 2 (Apne 2) में बॉबी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Bawaal Release Date: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की 'बवाल' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
