धर्मेंद्र ने शेयर की जया के साथ तस्वीर, एक्ट्रेस को बताया अपनी 'प्यारी गुड़िया'
Dharmendra With Jaya Bachchan: धर्मेंद्र ने जया बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें वर्ल्ड क्लास एक्टर बताया है. साथ ही, उनके साथ अपने प्यारे रिश्ते पर भी बात की है.

Dharmendra With Jaya Bachchan: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जया बच्चन के साथ एक प्यारी याद साझा की, जिसमें उन्होंने जया को प्यार से "गुड्डी" कहकर बुलाने का जिक्र किया है.
धर्मेंद्र ने रविवार को अपनी और जया की एक तस्वीर शेयर की, इसमें दोनों एक साथ पोज दे रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने जया को अपनी "प्यारी गुड़िया" और "वर्ल्ड क्लास कलाकार" बताया. धर्मेंद्र ने लिखा, "गुड्डी हमेशा मेरी प्यारी गुड़िया रहेगी. वह एक शानदार कलाकार हैं और हमेशा मेरे बारे में अच्छी बातें करती हैं."
View this post on Instagram
तस्वीरों में धर्मेंद्र बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि जया उनके पीछे खड़ी हैं. उनका रिश्ता समय की कसौटी पर खरा उतरा है. धर्मेंद्र का हाल ही में जया के साथ फिल्म "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" का जिक्र करना उनके मजबूत रिश्ते को दर्शाता है, क्योंकि दोनों फिर से एक साथ स्क्रीन पर आकर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
फैंस कर रहे ऐसे रिएक्ट
फैंस ने इस पोस्ट पर तुरंत रिएक्ट कर दोनों कलाकारों की विरासत का जश्न मनाया. यह दोनों ही कलाकार पिछले कई दशकों से अपने शानदार अभिनय से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते हुए आए हैं. एक प्रशंसक ने अपने कमेंट में कहा, "मुझे गुड्डी बहुत पसंद है, खासकर जया जी," जबकि दूसरे ने लिखा, "सुपर जोड़ी."
"गुड्डी" 1971 में रिलीज हुई एक हिंदी फिल्म थी, जिसका निर्देशन हृषिकेश मुखर्जी ने किया था और गुलज़ार ने लिखा था. इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया और उत्पल दत्त ने अभिनय किया था. यह फिल्म जया की पहली बड़ी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने एक स्कूली छात्रा का रोल किया था, जो एक्टर धर्मेंद्र के प्रति आकर्षित थी.
धर्मेंद्र और जया एक साथ दिख चुके हैं कई फिल्मों में
धर्मेंद्र और जया ने "शोले" जैसी फेमस फिल्मों में भी एक साथ काम किया है. हाल ही में, वे करण जौहर की फिल्म "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" में दिखाई दिए. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं, जबकि धर्मेंद्र, जया, शबाना आजमी, तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली, आमिर बशीर और क्षिति जोग ने सहायक की भूमिका निभाई.
फिल्म में जया ने रॉकी की दादी धनलक्ष्मी रंधावा का रोल निभाया था, जबकि धर्मेंद्र ने रॉकी के दादा कंवल का किरदार किया था. धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम18 स्टूडियोज के तहत बनी इस फिल्म ने 2016 में "ऐ दिल है मुश्किल" के बाद करण जौहर के निर्देशन में वापसी की.
और पढ़ें: ‘एक दिन मेरी मां का रोल करोगी’, क्यों सलमान ने इस हसीना से कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

